बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हुआ. उनके निधन से उनके फैंस काफी दुखी हुए और उन्हें आज भी याद करते हैं. उनके बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. पिता को याद कर वह आज भी इमोशनल होते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स बताते हैं.
एक बार फिर बाबिल खान ने दिवंगत इरफान खान से जुड़ी यादों को शेयर किया है और एक तस्वीर शेयर की है. खास बात ये तस्वीर उनके व्हाट्सएप चैट बॉक्स की है. इस चैटबॉक्स में इरफान खान के मैसेज हैं. बाबिल ने अपने मोबाइल में बाबा नाम से अपने पिता का नंबर सेव किया हुआ है. इस चैट को बॉक्स के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इरफान खान ये मैसेज उन्हें मार्च और अप्रैल 2020 में भेजे थे.
इरफान ने किया ये मैसेज
बाबिल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि वह अपने मोबाइल से गैर जरूरी मैसेज को डिलीट कर रहे थे, तभी उनके पिता द्वारा भेजे गए मैसेज मिले. इस मैसेज में इरफान खान ने बाबिल को लिखा,"तुम फोन ले आना साथ में, देख लूंगा." 17 मार्च 2020 के मैसेज में इरफान खान ने लिखा,"बाबिल जब जागो तो कॉल करना." और इसके अगले मैसेज में उन्होंने लिखा,"कॉल बैक करना बहुत जरूरी है."
यहां देखिए बाबिल खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-
करने वाले थे मैसेज
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इरफान खान ने लिखा,"इसका स्तर बहुत ही गहराई से भरा है, जिसे मैं बता भी नहीं सकता. मैं अपने व्हाट्सएप से गैर-जरूरी चैट डिलीट कर रहा था और मुझे ये मिला. हे भगनवा. ये मैसेज देखकर मैं उन्हें मैसेज करने वाला ही था जैसे 'मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ."
ये भी पढ़ें-
TMKOC: जेठालाल की नई मुश्किल...दादा की लाठी और पिता के आदेश के बीच फंसे टप्पू के पापा