बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्मों के लिए आज भी उनको याद किया जाता है. हर कोई इरफान की फिल्म को देखने के लिए बेताब रहता था क्योंकि वो अपनी फिल्मों के किरदार को बखूबी निभाते हुए नज़र आते थे. वहीं इरफान के बेटे बाबिल अपने पिता को मिस करते हुए देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर कभी वो अपने पिता की फोटो शेयर करते हैं तो कभी स्पेशल नोट लिखते हुए नज़र आते हैं. हाल ही में बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में बाबिल ने ये बताया कि उनको अपने पिता की लिखी हुई एक किताब मिली है.
इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में इरफान खान की एक डायरी नजर आ रही है. वहीं डायरी में इरफान खान ने काफी कुछ लिखा हुआ है. बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे अभी बाबा की अलमारी से ये नोटबुक मिली जो मैंने उन्हें तब दी थी जब मैं शायद 12 साल का था. इसमें उन्होंने मेरे लिए ऐक्टिंग नोट्स लिखे हुए हैं. मुझे लगता है कि फिल्म स्कूल के बाद वो मुझे पढ़ाना चाहते थे. तो मुझे लगता है कि अभी ये खजाना हाथ लग गया है. मैं आपके साथ कुछ शुरुआती नोट्स शेयर करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं आप सोचें कि मैं एक भला आदमी हूं.'
आपको बता दें, बाबिल खान अपने पिता इरफान खान के जैसे एक्टर बनना चाहते हैं. बाबिल इन दिनों विदेश में अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहे हैं. वहीं आपको बता दें, इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान खान काफी समय से कैंसर जैसी बिमारी से पडित थे.