Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बाबूजी’ ने बिना ऑडिशन के शो में ली थी एंट्री, जानिए दिलचस्प किस्सा
असित मोदी ने अमित भट्ट को एक होटल में मिलने के लिए बुलाआ था और 5 मिनट की मुलाकात के बाद उन्होंने अमित भट्ट को बिना ऑडिशन चंपक लाल का किरदार ऑफर कर दिया था.
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो आप सभी देखते होंगे. ये वो शो है जो घर-घर में फेमस है. इस शो के हर किरदार की अपनी एक अलi ही पहचान है. अब आप चंपक चाचा यानी बाबू जी को ही ले लीजिए. शो में उनकी अपनी ही एक पहचान है. हालांकि, स्क्रीन पर वे जितने बूढ़े दिखते हैं, रियल लाइफ में वैसे हैं नहीं.
एक इंटरव्यू के दौरान अमित भट्ट ने बताया था कि वो दिलीप जोशी यानी जेठालाल के साथ इससे पहले भी गुजराती प्ले और फिल्म कर चुके थे. उनके साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी चंपक लाल के किरदार के लिए बहुत से ऑडिशन ले चुके थे लेकिन उन्हें कोई जंच नहीं रहा था. फिर दिलीप जोशी ने असित भट्ट का नाम उन्हें सुझाया.
View this post on InstagramGood Night ❤???? #wife #amitbhatt #tmkoc #taarakmehtakaooltahchashmah #bapuji #indian
असित मोदी ने अमित भट्ट को मिलने एक होटल में बुलाया और वो 5 मिनट तक बस उन्हें देखते रहे थे. इस मुलाक़ात के बाद अमित भट्ट को बिना ऑडिशन चंपक लाल का किरदार मिल गया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अबतक कहीं ऑडिशन नहीं देना पड़ा है, उनके काम की वजह से उन्हें रोल मिलते गए.
अमित भट्ट अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो फैंस के लिए पोस्ट करते रहते हैं. आपको बता दें, उन्हें घूमने का बेहद शौक है. उन्हें जब ये पता चलता है कि दो या तीन दिन शूटिंग नहीं है तो वो मुंबई से बाहर घूमने निकल जाते हैं. छुट्टियों में वो कभी घर पर नहीं रहते. उन्हें कॉलेज के समय से ही गाना बहुत पसंद है.