Amitabh Bachchan Latest Updates: अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, दवाओं पर अभिनेता की बॉडी कर रही है बेहतर रेस्पॉन्ड

अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब ऐश्वर्या राय और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 13 Jul 2020 12:25 PM
कोरोना के सामान्य लक्षणों के साथ नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए अभिषेक बच्चन की तबीयत भी ठीक है, जबकि डॉक्टर की सलाह के बाद ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या जलसा बंगले में होम क्वारंटीन हैं. दोनों में भी कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण पाये गये हैं.
अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ बच्चन के फेफड़ों में जमा कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया और उनका ऑक्सीजन लेवल भी अब सामान्य है. हालांकि अस्पताल में भर्ती कराते वक्त उनका ऑक्सीजन लेवल कम था.
अस्पताल के सूत्र से मिली मुताबिक अमिताभ बच्चन की उम्र और उनके कमजोर फेफड़ों की स्थिति और उनकी मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें नियंत्रित तरीके से दवाइयां दी जा रही हैं और डॉक्टर इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि उनके फेफड़ों पर इलाज का किसी भी प्रकार का असर न हो.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत पहले से बेहतर और सामान्य बताई जा रही है.
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की.
ओली ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत के महान कलाकार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे जूनियर बच्चन को अच्छे स्वास्थ्य एवं शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहा हूं.’’
अपने दूसरे ट्वीट में बिग बी ने लिखा है, "मेरे लिए उन तमाम दुआओं और शुभकामनाओं का जवाब देना तो मुमकिन नहीं है, जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे मेरे प्रति चिंता व्यक्त की गई. मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, शुक्रिया आपके शाश्वत प्रेम और स्नेह के लिए."
बच्चन परिवार के कोरोना की चपेट में आने की खबर के साथ ही उनके चाहने वाले उनकी चिंता में डूब गए और दुआओं का दौर भी शुरू हो गया. आम से लेकर खास तक सभी ने अमिताभ और उनके परिवार के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. अब अमिताभ ने खुदी ट्वीट के ज़रिए अपने सभी चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने रविवार रात एक के बाद एक दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में बिग बी ने लिखा, " मेरी अटूट कृतज्ञता और प्यार, उनके लिए जिन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए दुआएं की मुरादें मांगी और फिक्र का इज़हार किया. वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मुझे , व्यक्त की हैं , मेरा हृदय पूर्वक आभार."
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है. कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भी उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा की जा रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बच्चन परिवार के सदस्यों को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है. पंडित रमण त्रिवेदी और दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को भगवान का गंगा जल से स्नान करवाकर अभिषेक किया गया. इसके अलावा महामृत्युंजय का जाप भी कराया गया है.
बीएमसी ने कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सैनिटाइजेशन बाद सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID-19 का टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है.
अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. ये तमाम लोग बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे. हाइ रिस्क कॉन्टैक्ट होने की वजह से इन सभी को अमिताभ के बंगले जलसा और जनक में इन्हें क्वारंटीन किया गया है. कुछ देर में इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आएगी. कुल 54 कर्मचारी हैं, जिनमें से 26 कर्मचारी लो रिस्क कैन्टैक्ट में थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.
बीएमसी के डॉक्टर ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. दोनों का घर पर ही इलाज संभव है. अगर कोई तकलीफ होती है तो आगे योग्य फैसला लिया जाएगा.
अभिनेता और मक्कल नीधि माएम पार्टी के नेता कमल हासन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द उबरने की कामना की और आशा जताई कि अमिताभ ‘‘संक्रमण को शिकस्त देकर स्वस्थ होने’’ की मिसाल पेश करेंगे. हासन ने ट्वीट किया,‘‘ मैं सीनियर और जूनियर दोनों बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे भारतीय चिकित्सकों और स्वास्थ संबंधी जटिलताओं को मात देने की सीनियर बच्चन की इच्छाशक्ति पर भरोसा है। जल्दी सेहतमंद होइए और संक्रमण को शिकस्त देकर मिसाल पेश कीजिए.’’
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अमिताभ और उनके परिवार की तुरंत स्वस्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि वे भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की अच्छी सेहत और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
Bachchan Family News, Aishwarya & Aaradhya also Corona Positive: ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव

अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं.
Nanavati Hospital Big B Health Report, Amitabh Bachchan Corona Positive: अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी


अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोवर्स को जानकारी दी है कि वह ठीक हैं और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके पूरे परिवार का कोरोना पॉजिटिव हो गया है और बीएमसी उनके टच में है. अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कल, मेरे पिताजी और मैं कोरोना से संक्रमित हो गए. हम दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी संबंधित प्राधिकरणों के इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टाफ के लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. बीएमसी उनके संपर्क में है. मैं सभी से प्रार्थना करता हूं की शांत रहे हैं और घबराने की जरूरत नहीं है.'
Amitabh Bachchan Corona Updates, Big B Health Update: 'जलसा' कंटेनमेंट जोन घोषित

बृह्नमुंबई नगर निगम ने अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बीएमसी के अधिकारियों ने अमिताभ के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने के बाद बंगले को फौरी तौर पर सैनिटाइज भी किया जा चुका है.
Amitabh Bachchan Covid Positive, Big B Health Update: इंटरनेट पर फ़ैल रही है सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही थी. जिसे लेकर रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए इस खबर को मात्र एक अफवाह बताया है. उनका कहना है कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिदायत भी दै कि इस तरह की खबरें फैलाने से पहले खबर की सच्चाई का पता लगा लेना चाहिए.
Amitabh Bachchan Covid Positive, Big B Health Update: अमिताभ-अभिषेक दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं

अमिताभ बच्चन को लेकर नानावटी के डॉक्टर ने एबीपी न्यूज को बताया, अमिताभ-अभिषेक दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं. रात में वो ठीक से सोए, सुबह नाश्ता किया. शरीर के सभी वाइटल ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं.
Amitabh Bachchan Covid Positive, Anupam Kher Covid Report Negative: अनुपम खेर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है


अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है.' वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,'पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.'
Amitabh Bachchan Family Corona Update, Big B Health Update:अनुपम खेर की मां दुलारी देवी भी कोरोना पॉजिटिव


अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अनुपम खेर की मां दुलारी देवी सहित उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी मां को कोरोना हो गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है. मेरे भाई, भाभी और भतीजी को कोरोना संक्रमित है. इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं.'
Amitabh Bachchan Suffering From Corona, Big B Health Update: माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैन्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'अमित जी आपके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना करती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.'
Amitabh Bachchan Suffering From Corona, Big B Health Update: बॉलीवुड की ये हस्तियां हुईं हैं कोरोना की शिकार

अगर बॉलीवुड की बात करें, तो कोरोना का शिकार होकर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता किरण कुमार, अभिनेत्री जोआ मोरानी, उनकी बहन शजा मोरीना और निर्माता पिता करीम मोरानी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Nanavati Hospital Big B Health Report, Amitabh Bachchan Corona Positive: बीएमसी की टीम जलसा पहुंची

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के स्वच्छता कार्यकर्ता मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' पहुंचे हैं. थोड़ी देर में पूरे बंगले में सैनिटाइजेशन का काम होगा.
Amitabh Bachchan Corona Updates, Big B Health Update: सचिन तेंदुलकर ने जल्द ठीक होने की कामना की

अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'ध्यान रखिए अमित जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
Amitabh Bachchan Suffering From Corona, Big B Health Update: बॉलीवुड सेलेब्स, नेता और खेल जगत की हस्तियों ने किया प्रोत्साहित

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स, नेता और खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच नानावटी अस्पताल ने आज बयान जारी किया है. अस्पताल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है. उन्हें कोविड 19 के हल्के लक्षण हैं और वह इस वक्त नानावटी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं.
Nanavati Hospital Big B Health Report, Amitabh Bachchan Corona Positive: अमिताभ बच्चन आइसोलेशन यूनिट में हैं भर्ती

नानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मुंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, अमिताभ बच्चन हल्के लक्षणों के साथ स्थिर हैं और वर्तमान में अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं.
Amitabh Bachchan Corona Updates, Big B Health Update: कौन बनेगा करोड़पति 12 के प्रोमोज घर से ही किये थे शूट


मई में, अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए कई प्रोमोज को अपने घर पर ही शूट किया. इस शूट को फिल्म 'दंगल' और 'छिछोरे' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने रिमोट के जरिए डायरेक्ट किया. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दस दिन पहले अमिताभ बच्चन एक प्रोमोशनल/एड फिल्म की डबिंग के लिए अपने ऑफिस के डबिंग स्टूडियो गए थे.
Nanavati Hospital Big B Health Report, Amitabh Bachchan Corona Positive: कोरोना वायरस पर एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' घर से ही की थी शूट

अप्रैल में अमिताभ बच्चन एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' में दिखाई दिए. इस शॉर्ट फिल्म में उनके हिस्से की शूटिंग को उन्होंने घर पर ही शूट किया. इस शॉर्ट फिल्म में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बताया गया था. अमिताभ बच्चन सहित इस शॉर्ट फिल्म में आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर सहित कई स्टार्स थे.
Amitabh Bachchan Covid Positive, Big B Health Update: वर्क फ्रोम होम कर रहे थे अमिताभ बच्चन

लॉकडाउन की शुरुआत से अमिताभ बच्चन कई प्रमोशनल और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर वर्क फ्रोम होम कर रहे थे. मार्च में, सार्वजनिक सेवा घोषणा के लिए एक वीडियो में शूट किया गया. इसमें अमिताभ बच्चन थे. इस वीडियो में कोविड-19 को फैलने से रोकने और इससे बचाव के बारे में बताया गया. इस वीडियो को अमिताभ बच्चन के घर में शूट किया गया. ये वीडियो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शूट हुआ.
Amitabh Bachchan Corona Updates, Big B Health Update: इंटरव्यू के मुताबिक अमिताभ बच्चन का सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर ही कर रहा है काम

एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने यह खुलासा किया था कि वह लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से जुझ रहे हैं. उन्होंने बताया था की उनका 75 % लिवर खराब हो चुका है. वर्तमान समय में अमिताभ का सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर ही काम कर रहा है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण सदी के महानायक के लिए काफी मुश्किल भरा समय ला सकता है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है.
Amitabh Bachchan Suffering From Corona, Big B Health Update: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ये ट्वीट किया

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य के लिए कामना की है. उनका कहना है कि 'अमिताभ जी पूरा देश आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. आप देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं, लाखों लोगों की प्रेरणा हैं. हम सभी आपका पूरा ध्यान रखेंगे.
Amitabh Bachchan Covid Positive, Big B Health Update: अनुपम खेर ने कहा


अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है.''
महानायक ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वह टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करा लें.
जानकारी के मुताबिक बीएमसी अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके घर को सैनिटाइज करेगी. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. बीएमसी लगातार उनसे जुड़े और बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है.
अमिताभ और अभिषेक की सेहत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि उन्हें हल्का बुखार है और सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत हो रही है. लेकिन उनके लक्षण काफी हल्के हैं और वो लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
अमिताभ और अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरे परिवार की रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बहू ऐश्वर्य़ा राय बच्चन, पोती अराध्या बच्चन और पत्नी जया बच्चन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अमिताभ बच्चन के बाद बेटे अभिषेक बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. अभिषेक बच्चन ने भी पिता की तरह खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अभिषेक ने ट्वीट में बताया कि उनमें और उनके पिता में इसके लक्ष्ण बेहद कम दिख रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा किया जाएगा डिस्इनफेक्ट. परिवार के सभी सदस्यों का भी टेस्ट किया है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
अमिताभ भच्चन के बाद उनके घर से एक और बड़ी खबर आ रही है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है.
Amitabh Bachchan Latest News, Big B Admitted in Nanavati Hospital: अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके प्रशंसक लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आम से लेकर नेता और अभिनेता सभी अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की दुआ करते दिख रहे हैं.

बैकग्राउंड

मुंबई: महानायाक अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनकी उम्र और फेफड़े की कमजोर स्थिति को देखते हुए नियंत्रित तरीके दवाएं दी जा रही हैं. दवाओं पर अभिनेता की बॉडी बेहतर रेस्पॉन्ड कर रही है. 


उल्लेथनीय है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.


बिग ने ट्वीट में लिखा है
खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया, "मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें."



अमिताभ को कोरोना के हल्के लक्षण
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन को कोरोना के बेहद कम लक्षण हैं. उन्होंने शुरुआती लक्षण नज़र आते ही अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके और टेस्ट हो रहे हैं.


 


परिवार और स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन में
अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस की चपेट आने की पुष्टि होने के बाद उनके परिवार के सभी लोगों का टेस्ट किया गया है. साथ ही उनके घर के स्टाफ का भी टेस्ट किया गया है. सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशट कर लिया है. परिवार के सदस्यों और स्टाफ की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.


वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.


आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनज़र सीनियर सिटीज़न्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर किसी भी तरह के काम करने की इजाज़त नहीं है. यही वजह है कि बिग बी भी इन दिशा निर्देशों के चलते अपने शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


 


सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक, फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग  


 


Coronavirus: DCGI ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 'आइटोलीजुमैब' इंजेक्शन को दी मंजूरी  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.