Amitabh Bachchan Latest Updates: अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, दवाओं पर अभिनेता की बॉडी कर रही है बेहतर रेस्पॉन्ड
अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब ऐश्वर्या राय और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं.
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोवर्स को जानकारी दी है कि वह ठीक हैं और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके पूरे परिवार का कोरोना पॉजिटिव हो गया है और बीएमसी उनके टच में है. अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कल, मेरे पिताजी और मैं कोरोना से संक्रमित हो गए. हम दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी संबंधित प्राधिकरणों के इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टाफ के लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. बीएमसी उनके संपर्क में है. मैं सभी से प्रार्थना करता हूं की शांत रहे हैं और घबराने की जरूरत नहीं है.'
बृह्नमुंबई नगर निगम ने अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बीएमसी के अधिकारियों ने अमिताभ के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने के बाद बंगले को फौरी तौर पर सैनिटाइज भी किया जा चुका है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही थी. जिसे लेकर रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए इस खबर को मात्र एक अफवाह बताया है. उनका कहना है कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिदायत भी दै कि इस तरह की खबरें फैलाने से पहले खबर की सच्चाई का पता लगा लेना चाहिए.
अमिताभ बच्चन को लेकर नानावटी के डॉक्टर ने एबीपी न्यूज को बताया, अमिताभ-अभिषेक दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं. रात में वो ठीक से सोए, सुबह नाश्ता किया. शरीर के सभी वाइटल ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है.' वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,'पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.'
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अनुपम खेर की मां दुलारी देवी सहित उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी मां को कोरोना हो गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है. मेरे भाई, भाभी और भतीजी को कोरोना संक्रमित है. इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं.'
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैन्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'अमित जी आपके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना करती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.'
अगर बॉलीवुड की बात करें, तो कोरोना का शिकार होकर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता किरण कुमार, अभिनेत्री जोआ मोरानी, उनकी बहन शजा मोरीना और निर्माता पिता करीम मोरानी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के स्वच्छता कार्यकर्ता मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' पहुंचे हैं. थोड़ी देर में पूरे बंगले में सैनिटाइजेशन का काम होगा.
अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'ध्यान रखिए अमित जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स, नेता और खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच नानावटी अस्पताल ने आज बयान जारी किया है. अस्पताल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है. उन्हें कोविड 19 के हल्के लक्षण हैं और वह इस वक्त नानावटी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं.
नानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मुंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, अमिताभ बच्चन हल्के लक्षणों के साथ स्थिर हैं और वर्तमान में अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं.
मई में, अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए कई प्रोमोज को अपने घर पर ही शूट किया. इस शूट को फिल्म 'दंगल' और 'छिछोरे' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने रिमोट के जरिए डायरेक्ट किया. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दस दिन पहले अमिताभ बच्चन एक प्रोमोशनल/एड फिल्म की डबिंग के लिए अपने ऑफिस के डबिंग स्टूडियो गए थे.
अप्रैल में अमिताभ बच्चन एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' में दिखाई दिए. इस शॉर्ट फिल्म में उनके हिस्से की शूटिंग को उन्होंने घर पर ही शूट किया. इस शॉर्ट फिल्म में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बताया गया था. अमिताभ बच्चन सहित इस शॉर्ट फिल्म में आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर सहित कई स्टार्स थे.
लॉकडाउन की शुरुआत से अमिताभ बच्चन कई प्रमोशनल और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर वर्क फ्रोम होम कर रहे थे. मार्च में, सार्वजनिक सेवा घोषणा के लिए एक वीडियो में शूट किया गया. इसमें अमिताभ बच्चन थे. इस वीडियो में कोविड-19 को फैलने से रोकने और इससे बचाव के बारे में बताया गया. इस वीडियो को अमिताभ बच्चन के घर में शूट किया गया. ये वीडियो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शूट हुआ.
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने यह खुलासा किया था कि वह लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से जुझ रहे हैं. उन्होंने बताया था की उनका 75 % लिवर खराब हो चुका है. वर्तमान समय में अमिताभ का सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर ही काम कर रहा है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण सदी के महानायक के लिए काफी मुश्किल भरा समय ला सकता है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य के लिए कामना की है. उनका कहना है कि 'अमिताभ जी पूरा देश आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. आप देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं, लाखों लोगों की प्रेरणा हैं. हम सभी आपका पूरा ध्यान रखेंगे.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है.''
अमिताभ बच्चन के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके प्रशंसक लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आम से लेकर नेता और अभिनेता सभी अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की दुआ करते दिख रहे हैं.
बैकग्राउंड
मुंबई: महानायाक अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनकी उम्र और फेफड़े की कमजोर स्थिति को देखते हुए नियंत्रित तरीके दवाएं दी जा रही हैं. दवाओं पर अभिनेता की बॉडी बेहतर रेस्पॉन्ड कर रही है.
उल्लेथनीय है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
बिग ने ट्वीट में लिखा है
खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया, "मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें."
अमिताभ को कोरोना के हल्के लक्षण
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन को कोरोना के बेहद कम लक्षण हैं. उन्होंने शुरुआती लक्षण नज़र आते ही अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके और टेस्ट हो रहे हैं.
परिवार और स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन में
अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस की चपेट आने की पुष्टि होने के बाद उनके परिवार के सभी लोगों का टेस्ट किया गया है. साथ ही उनके घर के स्टाफ का भी टेस्ट किया गया है. सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशट कर लिया है. परिवार के सदस्यों और स्टाफ की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनज़र सीनियर सिटीज़न्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर किसी भी तरह के काम करने की इजाज़त नहीं है. यही वजह है कि बिग बी भी इन दिशा निर्देशों के चलते अपने शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक, फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग
Coronavirus: DCGI ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 'आइटोलीजुमैब' इंजेक्शन को दी मंजूरी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -