काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की. दोनों पिता-पुत्र को शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था.


ओली ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत के महान कलाकार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे जूनियर बच्चन को अच्छे स्वास्थ्य एवं शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहा हूं.’’


अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. उन्होंने दुआओं और प्यार के लिए तमाम फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.


दरअसल अमिताभ समेत बच्चन परिवार के चार सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आठ साल की अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि अभिषेक और अमिताभ हल्के लक्षण होने की वजह से अस्पताल में हैं, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना के लक्षण नहीं हैं, ऐसे में वो दोनों घर पर ही आइसोलेशन में हैं.


अभिषेक ने कहा कि उन्हें और उनके पिता को हल्के लक्षण हैं तथा उन्होंने सभी से शांत रहने और नहीं घबराने का अनुरोध किया.


अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘ मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. मुझे अस्पताल लाया गया. अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच हुई है.’’


अपने दूसरे ट्वीट में बिग बी ने लिखा है, "मेरे लिए उन तमाम दुआओं और शुभकामनाओं का जवाब देना तो मुमकिन नहीं है, जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे मेरे प्रति चिंता व्यक्त की गई. मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, शुक्रिया आपके शाश्वत प्रेम और स्नेह के लिए."


अभिषेक ने रविवार को ट्वीट किया कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी अराध्या को भी यह संक्रमण हो गया है और वे घर पर ही होम-क्वारंटीन में रहेंगी.