बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन दिनों क्वारंटाइन हैं. इस वजह से रणबीर कहीं भी स्पॉट नहीं किए जा रहे हैं बावजूद इसके वे लगातार खबरों में बने हुए हैं. फिलहाल रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो के जरिए छाए हुए हैं. इन फोटोज में उनके साथ बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु भी नजर आ रही हैं.
रणबीर कपूर और बिपाशा ने किया है एक एड शूट
बता दें कि रणबीर कपूर और बिपाशा ने हाल ही में एक कमर्शियल शूट किया था. सेट से उनके इसी एड शूट की ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रणबीर जहां इन तस्वीरों में टाई के साथ कूल ब्लू शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बिपाशा व्हाइट कलर के एथिनिक आउटफिट में झुमके पहने हुए काफी स्टनिंग लग रही हैं. सेल्फी पोज में बिपाशा ने रणबीर के साथ ये पिक्चर क्लिक की है. दोनों स्टार्स कैमरे के सामने स्माइल देते नजर आ रहे हैं.इन दोनों के अलावा एड शूट करने वाले शकुन बत्रा ने भी रणबीर और बिपाशा के साथ जमकर फोटो क्लिक कराई हैं.
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एड किया शेयर
बता दें कि ये एड Lays चिप्स का है. इस एड को बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "याद रखिए, लाइफ में Lays मैक्स की तरह ज़िग के बाद ज़ैग भी आता है."
फैंस को ‘बचना ए हसीनों’ की आई याद
जैसे ही बिपाशा और रणबीर की तस्वीरें सामने आई वैसे ही फैंस ‘बचना ए हसीनों’ की जोड़ी को मिल करने लगे. इनके एक डाई-हार्ड फैन ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है "मिस बचना ऐ हसीनों दिन," वहीं एक और फैन ने लिखा है, "बिपाशा काफी गॉर्जियस लग रही हैं."
रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्होंने शूटिंग फिलहाल रोक दी है. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड और इस फिल्म में उनकी को-स्टार आलिया भट्ट का भी कोरोना टेस्ट किया गया था लेकिन वे नेगेटिव आई हैं.
ये भी पढ़ें