इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ आस्था गिल भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाता नजर आ रहा है. इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है. बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है. अब बादशाह ने इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है. इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं.
बादशाह से मिलने के लिए काफी उत्साहित है सहदेव
एक इंटरव्यू के दौरान सहदेव ने बताया की उसके पिता एक किसान हैं. घर मे टीवी, मोबाइल नहीं है. दूसरे के मोबाइल में सुनकर इस गाने को स्कूल में गाया था. जो आज इतना फेमस हो गया. सहदेव ने कहा कि वह बड़ा होकर गायक बनना चाहता है. बताया जा रहा है कि बादशाह के मैनेजर ने चंडीगढ़ आने तक का सारा इंतजाम किया और फ्लाइट के टिकट कराकर भेजा है. सहदेव अपने परिजनों के साथ बादशाह से मिलने के लिए काफी उत्साहित है. सहदेव कल अपने पिता और गांव के लोगों के साथ चंडीगढ़ के लिए निकल चुका है.
ये भी पढ़ें :-
यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी