Bade Achhe Lagte Hain 2 से लेकर Anupamaa तक, इस वजह से फैंस नाराज हैं इन सीरियल्स से
Tv Serials: टीवी सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट और टर्न फैंस को एक्साइटेड कर देते हैं मगर कुछ शो में आए ट्विस्ट से फैंस परेशान हो गए हैं.
![Bade Achhe Lagte Hain 2 से लेकर Anupamaa तक, इस वजह से फैंस नाराज हैं इन सीरियल्स से Bade Achhe Lagte Hain 2 to anupama Here is why Fans are upset with these shows Bade Achhe Lagte Hain 2 से लेकर Anupamaa तक, इस वजह से फैंस नाराज हैं इन सीरियल्स से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/16dd2498ab0d63880e7dcac380e7f75c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tv Serials: टीवी सीरियल्स को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. कुछ शो हैं जिनका एक भी एपिसोड दर्शक मिस नहीं करते हैं. स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupama) ने इस समय टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई हुई है. उसके साथ ही गुम हैं किसी के प्यार में, बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) जैसे कई शो हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है मगर अब फैंस इन शो में चल रहे लेटेस्ट ट्रैक की वजह से मेकर्स ने नाराज हो गए हैं. जिन शो को देखकर फैंस बहुत खुश होते थे वहीं उन्हें देखकर वह अब परेशान हो रहे हैं. आइए आपको इन्हीं सीरियल्स के बारे में बताते हैं जिनसे फैंस इस समय नाराज चल रहे हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं 2
नकुल मेहता और दिश परमार के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में इस समय राम की बहन शिविना का निधन हो गया है. इस दौरान राम और प्रिया के बीच फिर गलतफहमी हो गई है. हर बार जब राम और प्रिया मिलने लगते हैं तभी मेकर्स कुछ ऐसा ट्रैक ले आते हैं जिससे दोनों अलग हो जाते हैं. फिर राम और प्रिया के बीच गलतफहमी हो गई है जिसकी वजह से फैंस शो से नाराज हो गए हैं.
View this post on Instagram
अनुपमा
अनुज और अनुपमा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. दोनों की शादी के लिए फैंस ने लंबा इंतजार किया है. अब दोनों की शादी हो गई तो शो में अडोप्शन का ट्रैक दिखाया जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो अब अनुपमा और अनुज एक बच्ची को गोद लेंगे. इस ट्रैक को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि ये ट्रैक बहुत जल्दी लाया जा रहा है.
View this post on Instagram
उड़ारियां
उड़ारियां शो दर्शकों को काफी पसंद आया है. इस शो में आने वाले ट्विस्ट से फैंस भी अब परेशान हो गए हैं. पहले फतेह और तेजो का एक-दूसरे की खुशी के लिए किसी और से शादी करना, फिर तेजो की हमशक्ल (तान्या) की शो में एंट्री. अब तेजो की फिर से वापसी मगर उनकी याद्दाश्त चली गई है. वहीं दूसरी तरफ तान्या अब फतेह को जैस्मिन से शादी करने के लिए मना रही है. ये उलझा हुआ ट्रैक देखकर फैंस भी परेशान हो गए हैं.
इमली
इमली और आर्यन की केमिस्ट्री को शो में बहुत पसंद किया जाता है. शो में जब सब ठीक होने लगा था वहीं अब आर्यन की मां नर्मदा का बर्ताव इमली के लिए बदल गया है. जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं. वहीं शो में फेक और रियल प्रेग्नेंसी का ट्रैक देखकर फैंस परेशान हो गए हैं.
View this post on Instagram
Big Boss OTT: बिग बाॅस ओटीटी में अब करण जौहर की जगह ये कपल होस्ट करेगा ये शो!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)