Nakuul Mehta Son Covid Positive: Bade Achhe Lagte Hain फेम नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना
Jankee Parekh ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बुरे और मुश्किल भरे वक्त को सभी के साथ साझा किया और अपना अनुभव शेयर किया.
Nakuul Mehta Son Sufi Found Covid Positive: नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और जानकी पारेख (Jankee Parekh) 11 महीने पहले ही माता पिता बने थे और अब 11 महीनों के बाद वो इस वक्त जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 2 हफ्ते पहले नकुल मेहता कोविड पॉजीटिव (Nakuul Mehta Covid Positive) पाए गए थे, उसके बाद जानकी पारेख (Jankee Parekh) को कोरोना हुआ और अब उनके 11 महीने के बेटे सूफी (Sufi) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बुरे और मुश्किल भरे वक्त को सभी के साथ साझा किया और अपना अनुभव शेयर किया.
जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर बताया कि 11 महीने के नन्हें सूफी (Sufi) का बुखार किस तरह बढ़ गया. धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. और फिर सूफी (Sufi) को अस्पताल ले जाया गया जहां बुखार को कम करने के लिए ब्लड टेस्ट, आरटीपीसीआर, एंटीबायोटिक्स, और इंजेक्शन छोटे से सूफी को लगाए गए.
View this post on Instagram
इस पोस्ट के आखिर में जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने सभी माता-पिता से रिक्वेस्ट भी की है कि वो इस समय अपने बच्चों को घर से बाहर ना जाने दें क्योंकि ना तो उन्हें वैक्सीन लगी है और ना ही छोटे बच्चे मास्क पहनते हैं. ऐसे में उनका घर से निकला काफी मुश्किल हो सकता है.
नैनी और अस्पताल स्टाफ का जताया आभार
जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने अपनी इस पोस्ट में उस सभी लोगों को थैंक्यू भी कहा जो इस मुश्किल समय में उनके लिए मसीहा से कम नहीं रहे. इसमें उनके बेटे सूफी की नैनी से लेकर अस्पताल के डॉक्टर और बाकी स्टाफ शामिल है क्योंकि जिस वक्त सूफी की तबीयत खराब हुई उसी वक्त जानकी भी कोविड पॉजिटिव थीं. ऐसे में उनके लिए बेटे को संभालना काफी मुश्किल था. उनकी मदद बाकी लोगों ने खूब की और अब जानकी ने उस बुरे वक्त को सभी के साथ साझा किया और अपना अनुभव बताया.