Badhaai Do BO Collection Day 1: Rajkummar Rao-Bhumi pednekar की फिल्म का नहीं चला जादू, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Box Office Collection: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhai Do) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
Badhaai Do Box Office Collection: कोरोना के केस कम होने के साथ एक बार फिर सिनेमाघर खुल गए हैं और थिएटर खुलते ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao)- भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो रिलीज हो गई है. राजकुमार और भूमि की बधाई दो (Badhaai Do) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. शुक्रवार को रिलीज हुई बधाई दो का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है ट्रेलर की तरह फिल्म लोगों को एंटरटेन नहीं कर पाई है. गे और लेस्बियन की कहानी लोगों को अट्रैक्ट नहीं कर पा रही है.
बधाई दो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) की फ्रेंचाइजी है. आयुष्मान खुराना की फिल्म लोगों को जितना एंटरटेन करने में खरी उतरी थी उतना पहले दिन बधाई दो नहीं कर पाई है. बधाई दो की बात करें तो ये एक ट्विस्टिड शादी पर आधारित है जिसमें दो लोग अपनी होमोसेक्सुअलिटी समाज से छुपाने के लिए एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं.
View this post on Instagram
पहले दिन कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का सिनेमाघरों पर जादू नहीं चल पाया है. फिल्म ने करीब 1.20-1.40 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा होने की उम्मीद की जा रही है.
फिल्म में भूमि एक फिजिकल एजुकेशन टीचर के किरदार में नजर आई हैं. जिन्हें महिलाएं पसंद होती हैं. वह अपनी फैमिली के प्रेशर से बचने के लिए एक पुलिस वाले शार्दुल ठाकुर से शादी कर लेती हैं. बाद में शार्दुल उन्हें बताते हैं कि वह महिलाओं को नहीं बल्कि पुरुषों को पसंद करते हैं. इसके बाद से दोनों की लाइफ में ट्विस्ट आ जाता है. भूमि और राजकुमार एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
बधाई दो में राजकुमार और भूमि के साथ सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, चुम दरांग, लवलीन मिश्रा, नितीश मिश्रा सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इसे हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है.