'बैडमैन' ने अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में बेचे थे बर्तन, गरीबी में बीता है गुलशन ग्रोवर का बचपन
गुलशन ग्रोवर ने बचपन में काफी गरीबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपने पढ़ाई की फीस भरने के लिए कोठियों में बर्तन तक बेचने पड़े थे.
बॉलीवुड के 'बैडमैन' के नाम जानने वाले गुलशन ग्रोवर अपने खतरनाक विलेन किरदार से बड़े पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी चुके हैं. गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. गुलशन ग्रोवर हिंदी सिनेमा के टॉप कलाकारों में से एक हैं. बॉलीवुड में जब भी खलनायकों की बात की जाती है तो उसमें एक नाम गुलशन ग्रोवर का भी आता है.
कभी गरीबी से जूझने वाले गुलशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिल पर राज करते हैं. गुलशन ग्रोवर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. सूत्रों के अनुसार गुलशन ग्रोवर के परिवार के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे. वह कई बार भूखे सो जाते थे. इतना ही नहीं अपनी पढ़ाई के लिए गुलशन ग्रोवर कोठियों में बर्तन बेचते थे. इसे बेचकर वे अपने स्कूल की फीस भरा करते थे और पढ़ाई का खर्च देखते थे.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया था कि वो सुबह से ही बस्ते में स्कूल की यूनिफॉर्म रखकर घर से निकल जाते थे और घर से दूर बड़ी-बड़ी कोठियों में बर्तन और कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे. इस दौरान वो कभी डिटर्जेंट तो कभी फिनाइल की गोलियां, पोछे बेचकर पैसा कमाते थे. इससे वे स्कूल का खर्च निकालते थे.
View this post on Instagram
गुलशन ने बताया था कि कोठियों में रहने वाले लोग भी उनका सामान खरीद लिया करते थे. क्योंकि वो भी चाहते थे कि गुलशन अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सके. वो अपनी गरीबी से कभी घबराए नहीं. इसकी वजह उनके पिता थे. एक्टर के पिता ने उन्हें ईमानदारी और मेहनत के रास्ते पर चलना सिखाया.