Badshah fireback on trollers: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके (Singer KK) का 31 मई को निधन हो गया है. 2 मई को सभी ने नम आंखों से केके को अंतिम विदाई दी है. मशहूर प्लेबैक सिंगर केके के यूं अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है. सोशल मीडिया पर हर किसी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंगर बादशाह (Badshah) ने भी केके को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. वहीं बादशाह ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है,
दरअसल, बादशाह (Badshah) ने सिंगर केके की एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर अपना दुख जताया था. रैपर ने केके की फोटो के साथ Why...? लिखा है और दिल टूटने वाले इमोजी भी बनाए थे. लेकिन लेकिन कुछ यूजर्स को बादशाह (Badshah) की ये स्टोरी रास नहीं आई. सिंगर केके के लिए बादशाह का ये पोस्ट देख यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. वो सिर्फ इसलिए क्योंकि बादशाह सोशल मीडिया पर केके को फॉलो नहीं करते थे.
बादशाह ने दिया जवाब
एक यूजर ने बादशाह को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करते हुए लिखा था- तू कब मरेगा. यूजर की ये बात सिंगर का काफी बुरी लगी. लेकिन बादशाह ने इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. बादशाह ने इस यूजर का स्क्रीनशॉर्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. बादशाह ने इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा है- 'आप जो देख रहे हैं वह मोह माया है. आप जो सुन रहे हैं, वह झूठ है. कुछ लोग आपसे मिलने के लिए तरसते हैं और कुछ आपके मरने की दुआ करते हैं.' बादशाह ने इस यूजर का नाम रिवील नहीं किया है.
इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनशॉर्ट शेयर करने को लेकर ये कहा कि था कि ये सिर्फ ये बताने के लिए कि हमें रोजमर्रा की जिंदगी में क्या-क्या झेलना पड़ता है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह (Badshah) इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रहे हैं.