रैपर और सिंगर बादशाह आज पंजाब के साथ-साथ बॉलीवुड का भी एक जाना-माना नाम बन गए है. बादशाह का हर गाना रिलीज होते ही धूम मचाने लगता है. फैन्स को भी बादशाह का रैप बहुत पसंद आता है. वहीं शहनाज गिल भी बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.और उनके फैन्स की संख्या भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है. फैन्स को शहनाज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री भी काफी पसंद है. और वो दोनों को साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं, फिलहाल बादशाह और शहनाज गिल अपने एक नया गाना शूट करने के लिए मनाली गए है.
बादशाह ने शेयर की शहनाज के साथ फोटो
मनाली की वादियों में बादशाह ने शहनाज काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.दोनों की सोशल मीडिया पर वहां कि फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फिलहाल बादशाह ने शहनाज के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.और उसमें लिखा कि, ये लड़की पागल है. फोटो में शहनाज और बादशाह को ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. और साथ में बड़ें ही अच्छे लग रहे हैं. देखा जा सकता है.एक
जल्द रिलीज होगा बादशाह और शहनाज का सॉन्ग
खबर है कि बादशाह और शहनाज का गाना फरवरी के आखिर में रिलीज किया जाएगा. वहीं इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक और गाना शूट करने वाली है. इससे पहले दोनों भूला दूंगा और शोना शोना गाने में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
20 करोड़ के घर में रहते हैं दीपिका और रणवीर, देखिए उनके आलीशान घर की INSIDE तस्वीरें