एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड्स प्रजेन्टर्स में शामिल किया गया है. अवॉर्ड समारोह रॉयल अल्बर्ट हॉल में 10 और 11 अप्रैल को होगा. प्रजेन्टर्स में प्रियंका के अलावा फोएब डिनेवोर, असिम चौधरी, सोफी कुकसन ,चिवेटल एजियोफोर, सिंथिया एरिवो, ह्यूग ग्रांट, रिचर्ड ई ग्रांट, टॉम हिडलस्टन, फेलिसिटी जोन्स, गुगु एम्बाथा रॉ, जेम्स मैकएवोय, डेविड ओयलोवो और पेड्रो पास्कल भी शामिल हैं. कोविड -19 महामारी के कारण इवेंट एक बार पहले स्थगित किया जा चुका है.


प्रियंका चोपड़ा के 'व्हाइट टाइगर' में प्रदर्शन को दर्शकों ने सराहा था. वह फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूशर्स में भी शामिल हैं. यह ड्रामा फिल्म 74वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स में दो मैन कैटगरी में नॉमिनेट की गई है. जबकि रमीन बहरानी 'बेस्ट अडैप्टड स्क्रीनप्ले' के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वहीं, आदर्श गौरव को ' बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल' की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.


आदर्श गौरव को दी बधाई
प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के साथ ऑस्कर 2021 नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. प्रियंका ने प्रतिष्ठित पुरस्कारों में नॉमिनेट होन पर आदर्श गौरव को बधाई दी. आदर्श का ट्रॉफी के लिए रिज अहमद, चैडविक बोस्टन, एंथनी हॉपकिन्स, ताहर रहीम और मैड्स मिककेल्सन के साथ कंपीटशन होगा.


लेस्ली ओडोम 'स्पीक नाउ' पर करेंगे परफॉर्म
प्रियंका अपने सार्टोरियल च्वॉइस के लिए जानी जाती है औ हमेशा क्वीन की तरह रेड कारपेट पर राज किया है. क्लारा एम्फो 10 अप्रैल को अवॉर्ड्स की ऑपनिंग नाइट को होस्ट करेंगी जबकि लेस्ली ओडोम जूनियर समारोह में 'स्पीक नाउ' पर परफॉर्म करेंगे.


यह भी पढ़ें-


'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं', जब पहली बार अपने पापा से Nora Fatehi ने कही थी ये बात तो मिला था ऐसा जवाब


The Kapil Sharma Show: 'सपना' से लेकर 'बच्चा यादव' तक, ये 4 लेखक बनाते हैं किरदार को मज़ेदार