देश भर में कोरोना वायरस के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं इससे मनोरंजन जगत भी पीछे नहीं है. फिल्मों और छोटे परदे दोनों को ही लॉकडाउन और कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. टीवी शो हमारी बहू सिल्क के शो से जुड़ी स्टारकास्ट और क्रू को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस शो के कास्ट और क्रू को पिछले एक साल से पैसे नहीं मिले है. इस शो के लीड एक्टर्स जान खान और चाहत पांडे ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि उन्हें अपने ही कमाए गए पैसों को हासिल करने में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है.


वहीं अब शो की पूरी टीम अपने पेमेंट पाने के लिए प्रोड्यूसर्स के घर के बाहर पहुंची है. सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पूरी टीम इस दौरान मास्क लगाकर पेमेंट के लिए प्रदर्शन करती दिखाई दी.


शो के लीड एक्टर जान खान ने अपने एक वीडियो में कहा था कि प्रोड्यूसर्स के आपसी मतभेद के चलते इस शो के कलाकारों और टेक्नीशियन्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है और कोरोना के दौर में तो ये दोहरी मार पड़ी है मेरे ड्रेस दादा, मेरे मेकअप दादा, मेरे को-एक्टर्स, हम सब कोरोना वायरस के चलते खराब हालातों में है. हमें नहीं पता था कि हमें अपने ही पैसों के लिए इतनी मारामारी करनी पड़ेगी. हमारे पास और कुछ कहने या बोलने को नहीं है, कुछ समय में हममें से कोई इस टॉर्चर से परेशान होकर हार मान लेगा और शायद गलत कदम उठा लेगा.





आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्लूआइसीई) ने इन मुद्दों को लेकर 5 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था और उनका ध्यान सीरियल हमारी बहू सिल्क के निर्माता द्वारा कलाकारों और टेक्नीशियनों का बकाया पैसा न देने की ओर दिलाया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था.