एक्सप्लोरर
ये हैं प्रभास के वेडिंग प्लांस, मां को किए वादे को टालते आ रहे हैं बाहुबली, जानिए वजह
प्रभास का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से जुड़ता आया है. कभी निहारिका तो कभी अनुष्का शेट्टी के साथ उनके रोमांस की खबरें बॉलीवुड गलियारों में खूब उड़ी हैं.
![ये हैं प्रभास के वेडिंग प्लांस, मां को किए वादे को टालते आ रहे हैं बाहुबली, जानिए वजह Bahubali actor Prabhas reveals his wedding plan actor mother wants him to get married soon ये हैं प्रभास के वेडिंग प्लांस, मां को किए वादे को टालते आ रहे हैं बाहुबली, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/2ad17e744feb6e5cbff984d25282bacf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रभास
फिल्म बाहुबली (Bahubali) से रातों-रात स्टार बन जाने वाले एक्टर प्रभास (Prabhas) के दुनिया भर में करोड़ों चाहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर लाखों लड़कियां इस हैंडसम हंक पर दिल हार बैठती हैं. इनकी इस पॉपुलैरिटी को देख उनकी मां का भी यही सपना है कि, एक्टर जल्द ही घर में बहू लेकर आ जाए. जी हां, इस बात को खुद प्रभास ने अपने एक इंटरव्यू में कबूला है. प्रभास ने बताया है कि कैसे उनकी मां उन्हें शादी के लिए लंबे वक्त से बोलती आ रही हैं. लेकिन अपनी मां की बातों को प्रभास फिल्म बाहुबली के पहले से टालते आ रहे हैं. जी हां एक दफा तो प्रभास ने मां से बाहुबली रिलीज होने के बाद शादी करने का वादा तक कर दिया था, लेकिन इस वादे को प्रभास ने अभी तक पूरा नहीं किया.
प्रभास का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से जुड़ता आया है. कभी निहारिका तो कभी अनुष्का शेट्टी के साथ उनके रोमांस की खबरें बॉलीवुड गलियारों में खूब उड़ी हैं. लेकिन एक्टर ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप की खबरों पर खुलकर कोई बात नहीं की. प्रभास ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया था कि मेरी मां शिवकुमारी लंबे समय से चाहती हैं कि मेरी शादी हो जाए. मेरे घर में मेरी शादी की बातें चलना काफी आम हो गया है. मेरी मां मुझे पिता बनता देखना चाहती हैं.
![ये हैं प्रभास के वेडिंग प्लांस, मां को किए वादे को टालते आ रहे हैं बाहुबली, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/49d4ffd45e06504306eb902cf7cb866a_original.png)
अपनी शादी पर रोज-रोज घर में हो रही बातों से परेशान आकर एक दफा प्रभास ने मां से यह वादा भी कर दिया था कि, वह बाहुबली की रिलीज के बाद जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन जब बाहुबली रिलीज हुई और फिल्म के हिट होने के बाद उनकी मां ने फिर एक बार शादी की बात कही तो एक्टर ने मां की बात को टालते हुए कह दिया - कि वह अभी शादी के बारे में सोचना नहीं चाहते. लेकिन अपनी मां को उन्होंने एक संतुष्टि जरूर दिला दी, की सही वक्त आने पर वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)