एक आंख से नहीं देख पाते हैं बाहुबली के ये सुपरस्टार, फिर भी एक्टिंग के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं
साउथ इंडस्ट्री के होनहार अभिनेता राणा दग्गुबती की अदाकारी और उनकी पर्सनालिटी देख कोई नहीं कह सकता कि उनकी जिंदगी में एक बड़ी कमी है. हालांकि, इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं.
![एक आंख से नहीं देख पाते हैं बाहुबली के ये सुपरस्टार, फिर भी एक्टिंग के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं bahubali fame bhallaldev aka rana daggubati blind from right eye one eye transplanted एक आंख से नहीं देख पाते हैं बाहुबली के ये सुपरस्टार, फिर भी एक्टिंग के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/0aab9076b12a7c0167935b6ca003342d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आंखें, हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक होती हैं. इसके न होने की परेशानी किसी भी इंसान के हौसलों को पस्त कर देती है. हालांकि, साउथ इंडस्ट्री के एक होनहार अभिनेता ने इस बात को गलत साबित कर दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म 'बाहुबली' में भल्लाल देव की यादगार भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती की. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में जबरदस्त पहचान बनाई है. मगर, पर्सनालिटी से परफेक्ट दिखने वाले इन अभिनेता के बारे में शायद ही कोई यह बात जानता होगा कि उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं देता है. खुद राणा दग्गुबाती ने एक इंटरव्यू के दौरान बताते हुए कहा था कि 'क्या मैं आपलोगों को एक बात बताऊं? मैं दाएं आंख से देख नहीं सकता. मैं सिर्फ अपने बाएं आंख से देखता हूं. अगर मैं अपना बायां आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देगा.'
View this post on Instagram
यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यह बाईं आंख भी किसी ने मरने के बाद उन्हें डोनेट की थी. उन्हें बचपन से ही दिखाई नहीं देता था. उनकी आंखों का ऑपरेशन भी हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने यह बात एक शो के दौरान आंखों में प्रॉब्लम से परेशान एक महिला को समझाते हुए बताई थी. राणा के इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. मगर एक बात कहना गलत नहीं होगा कि इतनी बड़ी कमी के बावजूद राणा के हौंसले काफी बुलंद है. उन्होंने अपनी इस कमी को कभी अपनी सफलता के आगे का रोड़ा नहीं बनने दिया. राणा लगभग आठ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. राणा ने अपने करियर में बड़े-बड़े रोल निभाए हैं. बाहुबली से तो वह भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हो गए हैं. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग शादी रचाई थी. इस शादी में कवेल 50 लोग शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुई थीं.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने भरी महफिल में की परिणीति चोपड़ा की टांग खिंचाई, प्रियंका चोपड़ा का नाम लेकर कह दी ऐसी बात
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर नए घर के लिए की खास तैयारियां, पिता ऋषि कपूर की यादों को सजाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)