Sai Pallavi Controversy :  साउथ इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) वैसे तो अपनी फिल्मों, डांस और सादगी की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस वक्त एक्ट्रेस अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं.  पल्लवी के एक बयान पर हंगामा  खड़ा हो गया है जिसका खामियाज़ा ये है कि एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. बजरंग दल ने साईं पल्लवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है जिसकी कॉपी Bajrangdal Bhagyanagar के ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है.


क्यों शुरू हुआ विवाद...
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान साई पल्लवी ने कहा है कि 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को दिखाया गया. वहीं अगर हिंसा और धर्म को एक तराजू में तोला जाए तो कुछ समय पहले गायों से भरे एक ट्रक को ले जाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को बेहरमी से पीट कर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया. अब मुझे ये बताइए की इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है. ' पल्लवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.


Bajrangdal Bhagyanagar नाम के ट्विटर हैंडल पर एफआईआर की कॉपी शेयर की गई है जिसमें उन लोगों के नाम भी लिखे  हैं जिन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 






सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस...
साई पल्लवी (Sai Pallavi) की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो पल्लवी का समर्थन कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है 'आपने जो भी कहा है वो बेहद गलत है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'मुझे साई पल्लवी का अंदाज पसंद आया, साउथ इंडियन स्टार कभी भी सच बोलने से कतराते नहीं हैं'. कुछ इस तरह से साई पल्लवी के बयान को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.