सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा ​इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हुई हैं. आये दिन हर्षाली मल्होत्रा अपने डांस वीडियो और ग्लैमरस फोटोज को शेयर करती दिखाई देती हैं. वो अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक ​​वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो करीना कपूर खान के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. अपने इस डांस वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा ​​अपने घर के अंदर बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही हैं. हर्षाली का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.






 


हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इस ​​डांस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो को साझा करते हुए वो लिखती हैं, ‘मैं तुम्हें अपनी बाहों में ले जाऊंगी.’ हर्षाली के इस डांस वीडियो पर फैन्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने हर्षाली के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मुन्नी तो इतनी बड़ी हो गई है.’ तो एक यूजर ने लिखा, ‘देश की सबसे खूबसूरत लड़की.’ 


हर्षाली मल्होत्रा ​​के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से की थी. सलमान खान की इस फिल्म में उन्होंने 'मुन्नी' की भूमिका निभाई थी. फिल्म में हर्षाली के जबरदस्त अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था. बता दें, फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली अभी तक किसी फिल्म में नहीं दिखाई दी हैं.