Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ ने किया Salman Khan के ‘सीटी मार’ गाने पर गजब का डांस, देखें Video
हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का एक वीडियो सोशल मीडिय पर सामने आया है, जिसमें वो सलमान खान के नए गाने ‘सीटी मार (Seeti Maar)’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
![Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ ने किया Salman Khan के ‘सीटी मार’ गाने पर गजब का डांस, देखें Video Bajrangi Bhaijaan Munni did an amazing dance to Salman Khan Seeti Maar' song Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ ने किया Salman Khan के ‘सीटी मार’ गाने पर गजब का डांस, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/26e183e834901d1d1544894c0222b204_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा को लोग बहुत पसंद करते हैं. हर्षाली इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सलमान खान के नए गाने 'सीटी मार' पर डांस करती हुए दिखाई दे रही हैं. सलमान खान का ये नया गाना फिल्म राधे का है. इस वीडियो में मुन्नी गाने के सभी हुकअप स्टेप करती दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. हर्षाली के इस डांस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सीटी बजाते हुए.’ हर्षाली के इस डांस वीडियो पर फैन्स की तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक सोशल मीडिया के यूजर ने हर्षाली मल्होत्रा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, ‘थोड़े एक्सप्रेशन की कमी है, बाकी सब सही है.’ तो उसी समय एक दूसरे यूजर ने लिखा कि. ‘क्या आप जानते हैं कि असल में सीटी कैसे बजाई जाती है?’ हर्षाली के इस डांस वीडियो को अभी तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
आपको बता दें, हर्षाली मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से की थी. इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा मुन्नी का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी. हर्षाली मल्होत्रा को इस फिल्म ने रातोंरात सफलता दिलाई थी. फिल्म में हर्षाली के जबरदस्त अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)