'बालिका वधू', 'परदेस में है मेरा दिल', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुकीं सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गईं. मुंबई के यारी रोड स्थित घर में रह रहीं सुरेखा को तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी क्रिटी केयर अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनके जरूरी टेस्ट और चेकअप किए जा रहे हैं.





आपको बता दें, सुरेखा सीकरी को इससे पहले यानी नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वो पैरालाइज्ड हो गई थीं. शूट के दौरान ही वो गिर पड़ी थीं. बाद में वो धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं. देखभाल के लिए उनके साथ घर पर एक नर्स भी मौजूद थीं.





सूत्रों की माने तो मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास वो घर पर जूस पी रही थीं कि अचानक ही उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद तुरंत ही सुरेखा को लेकर घर के नजदीक क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि अन्य हॉस्पिटल चूंकि ज्यादा फीस चार्ज करते और उनके पास इतने भी पैसे नहीं कि ढंग से इलाज करा सकें. सुरेखा की देखभाल कर रही नर्स ने बॉलीवुड से अपील की है कि वे सुरेखा की मदद के लिए आगे आए.





बता दें कि एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू सीरियल से शोहरत पाई थी. इस सीरियल में उन्होंने दादी सा का यादगार किरदार निभाया था. रिलीज में सुरेखा की फिल्म बधाई हो कैसे भूल सकते हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू फिर एक बार चलाया.