एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रत्युषा बनर्जी की Death Anniversary पर भावुक हुए को-स्टार शशांक व्यास, अनसीन तस्वीर शेयर कर कही ये बात
टीवी शो बालिका वधु में शशांक और प्रत्युषा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. प्रत्युषा बिग बॉस 7 में भी नजर आई थीं, लेकिन उनके को-स्टार शशांक ने पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है.
टीवी की दुनिया में कई हिट शो हुए हैं लेकिन कुछ शो बंद होने के बाद भी दर्शकों के दिल और दिमाग में जिंदा हैं. इनमें से ही एक शो है बालिका वधु. इस शो में प्रत्युषा बनर्जी और शशांक व्यास की जोड़ी ने लोगों का खूब दिल जीता था. हालांकि बाद में प्रत्युषा बनर्जी का निधन हो गया था.
अब शशांक व्यास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रत्युषा को याद किया है. शशांक ने प्रत्युषा की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और एक छोटा सा इमोशनल नोट भी लिखा है. शशांक ने लिखा, 'अगर तुम पूछोगी कि मैं कितनी बार तुम्हारे दिमाग में आई थी तो मैं कहूंगा एक बार क्योंकि फिर तुम कभी गई ही नहीं.'
प्रत्युषा अपने मुंबई स्थित आवाज में मृत पाई गई थीं. प्रत्युषा ने साल 2010 में शो रक्त संबंध में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था. इसमें उन्होंने प्रिया जागीरदार का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी देखा गया था. इसमें वह वाणी के रोल में नजर आई थीं. हालांकि उन्हें फेम बालिका वधु और बिग बॉस 7 से ही मिला. राहुल राज पर भी लगे थे आरोप प्रत्युषा बनर्जी को दुनिया को अलविदा कहे लंबा समय हो गया है. इस बीच कई तरह से सवाल उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज पर उठाए गए थे. प्रत्युषा के परिजनों ने उनकी मौत के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि अभी तक ये सिर्फ आरोप ही हैं. राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब लाइफ में मूव ऑन करना चाहते हैं. ये भी पढ़ें- पॉपुलर सिंगर्स की वाइफ जो सुंदरता में करती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को फेल शादी के बाद काम करने से किया था अनुष्का ने मना, वायरल हो रहा पुराना वीडियोView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion