हाल में वेब सीरीज 'ग्रहण' ट्रेलर लॉन्च हुआ है. गुरुवार यानी 24 जून को ये वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही वेब सीरीज को बैन करने की मांग ट्विटर पर उठ रही है. ट्विटर पर सिख समुदाय से जुड़े लोग इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है. ये वेब सीरीज 1984 में हुए सिख दंगे पर आधारित है. सीरीज सत्य व्यास के नोवेल 'चौरासी' पर आधारित है.


'ग्रहण' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के सिख दंगे हुए. इन दंगों की जांच कई सालों से चल रही है. लेकिन रिजल्ट नहीं निकला है. साल 2016 में रांची पुलिस आयुक्त आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जोया हुसैन को इसकी जांच के आदेश देती है. 


सिख दंगे और आगजनी


जोया हुसैन को जांच में पता चलता है कि जिसकी वह तालाश कर रही हैं, वह कोई और नहीं उनके पिता है. उनके पिता का किरदार एक्टर पवन मल्होत्रा ने निभाया है. जांच के दौरान सिख दंगों, लड़ाई और आगजनी को दिखाया गया है. सीरीज 24 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 



सिखों की छवि खराब करने का आरोप


अब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इससे सिखों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जबकि यूजर सेंसर बोर्ड से इसके अप्रूवल पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि सीरीज में दिखाया गया है कि इस नरसंहार के जिम्मेदार खुद सिख हैं. ये खुले तौर पर सिखों का अपमान है.  


यहां देखिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स-


 


































ये भी पढ़ें-


Raj Babbar Birthday: शादीशुदा होने के बावजूद स्मिता पाटिल के साथ रहते थे राज बाबर, जानिए कैसे तय किया बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर


पाकिस्तान में उठी वेब सीरीज Dhoop ki Deewar को बैन करने की मांग, हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर भड़के लोग