Neha Kakkar Video: मुंबई के बैंड्रा (Bandra) में आज एक अजीबोगरीब घटना हुई. ये घटना फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा अपनी कार में बैठी होती हैं. उतने में काफी सारे बच्चे जो भीख मांग कर गुजारा करते हैं, नेहा को घेर लेते हैं.


पहले नेहा तो उन बच्चों को पैसे बांटती हैं लेकिन थोड़ी देर में ये बच्चे बेकाबू हो जाते हैं और सिंगर पर टूट पड़ते हैं.नेहा इस वीडियो में काफी परेशान और रोती हुई भी दिखाई पड़ती हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.






इस वीडियो के साथ फैंस नाराजगी जता रहे हैं कि आखिर वहां खड़े लोग ये सब तमाशा देख कैसे रहे थे. फैंस सवाल कर रहे हैं कि जो पैपराजी सेलिब्रिटी के आगे पीछे घूमती रहती हैं उसने इस वाकये के दौरान बच्चों को क्यों नहीं समझाया या हटाया. वही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये बच्चे भिखारी नहीं चोर हैं. खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन सिंगर नेहा कक्कड़ को रोते देख फैंस दुखी जरूर हैं. 


TV Actresses Trolled On Wearing Bikini: Nia Sharma से लेकर Rubina Dilaik तक, इन फेमस सेलेब्स को बिकिनी पहनने पर किया गया ट्रोल



बता दें सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी गायक रोहनप्रीत 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक हैं. अक्सर ये अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर कपल गोल्स देते रहते हैं. फिलहाल नेहा जोधपुर में स्पॉट की गई थी. वहां वो अपने पति के साथ किसी शाही शादी में इनवाइटेड थे. 


Parenting In Bollywood: अपने बच्चों की परवरिश के लिए इन सितारों ने उठाया बड़ा कदम