बांग्लादेश की सबसे पॉपुलर और टॉप एक्ट्रेस पोरी मोनी को जान से मारने और उनका रेप करने की धमकी मिल रही है. उन्होंने अपना शारीरिक शोषण होने की बात का भी खुलासा किया है. पोरी मोनी ने एक फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री शेख हसीना को टैग कर अपनी आप बीती सुनाई है. पोरी मोनी का असली नाम शमसुन्नाहर स्मृति है. वह पोरी मोनी के नाम से पॉपुलर हैं.


पोरी मोनी टॉप बांग्लादेशी फिल्म सेलेब्स हैं. हाल में उनका नाम  फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हुआ है. इस लिस्ट में उन्हें सोशल मीडिया पर एशिया पेसिफिक की मोस्ट इंन्फ्लएंशियल सेलिब्रेटी बताया गया है. पोरी मोनी रविवार को अपने फेसबुक पेज पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा और न्याय की मांग की है. 


मेरा शारीरिक शोषण हुआ


पोरी मोनी ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि वह कानूनी मदद के लिए पुलिस के पास भी गई लेकिन पिछले चार दिनों में कोई भी उनकी मदद नहीं कर पाया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी जानकारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी. अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा,"मेरा शारीरिक शोषण किया गया. किसी मेरा रेप करने और मुझे मारने की कोशिश की."


यहा देखिए पोरी मोनी का पोस्ट-



शेख हसीना को बताया मां


पोरी मोनी ने शेख हसीना को 'मां' कहते हुए लिखा,"जब मैं ढाई साल की थी तभी मेरी मां का निधन हो गया था. आज, मुझे एक मां की जरूरत है. प्लीज मुझे बचा लो. मैंने कई लोगों से मदद मांगी है. उन लोगों ने सुना और कहा कि वह इस मामले  को देखेंगे. लेकिन अभी तक किसी ने उनकी मदद नहीं की, मुझे पिछले तीन-चार दिनों से न्याय नहीं मिला है. मैं असहाय महसूस कर रही हूं."


ये भी पढ़ें-


Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुए 'छिछोरे' को-स्टार Tahir Raj Bhasin, कहा- उन्होंने कम समय में पाईं बड़ी उपलब्धियां


Virat Kohli की बहन Bhavna Kohli ने अपनी भतीजी Vamika को लेकर जारी किया ये बयान, जानिए क्या कहा है