Banoon Main Teri Dulhan: ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में Divyanka Tripathi के लिए आसान नहीं था विद्या का रोल, की थी स्पेशल तैयारी
दिव्यांका (Divyanka Tripathi) का ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल देखा है तो आपको पता होगा कि इस सीरियल में उनका किरदार एक सीधी सादी लड़की का था लेकिन इस रोल को निभाना दिव्यांका के लिए आसान नही था.
![Banoon Main Teri Dulhan: ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में Divyanka Tripathi के लिए आसान नहीं था विद्या का रोल, की थी स्पेशल तैयारी Banoon Main Teri Dulhan TV Show Vidya role was not easy for Divyanka Tripathi Banoon Main Teri Dulhan: ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में Divyanka Tripathi के लिए आसान नहीं था विद्या का रोल, की थी स्पेशल तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/68fe9294e2f90c852491a375cd69e5eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi Banoo Main Teri Dulhann: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripath) ने जी टीवी के हिट शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ (Banu Main Teri Dulhan) से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस सीरियल में भोली भाली विद्या के किरदार में दिव्यांका को इतना पसंद किया गया कि वो हर किसी के दिलों पर छा गई. इस एक किरदार की बदौलत ही दिव्यांका की किस्मत बदल गई और वो करियर में आगे ही आगे बढ़ती गई. लेकिन दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripath) के लिए ये किरदार निभाना बिल्कुल आसान नहीं था. हाल ही में दिव्यांका ने अपने विद्या के रोल को लेकर काफी कुछ रिवील किया है.
विद्या के रोल के लिए की थी स्पेशल तैयारी
अगर आपने दिव्यांका त्रिपाठी का ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल देखा है तो आपको पता होगा कि इस सीरियल में उनका किरदार एक सीधी सादी लड़की का था जिसकी शादी मानसिक रोगी से कर दी जाती है लेकिन अपने प्यार से वो उसे ठीक कर देती है. इस रोल के लिए दिव्यांका की खूब तारीफ हुई और हर सास ऐसी ही संस्कारी बहू की तलाश में जुट गई थी. लेकिन इस रोल के लिए दिव्यांका को खास तैयारी करनी पड़ी थी. क्योंकि दिव्यांका रीयल लाइफ में विद्या से बिल्कुल अलग थी. वो एक एनसीसी स्टूडेंट रह चुकी थीं इसलिए दिव्यांका की चाल ढाल से लेकर बोलने का तरीका तक काफी कुछ आर्मी से मिलता जुलता था. लेकिन इस किरदार की डिमांड कुछ और थी लिहाजा दिव्यांका को स्पेशल वर्कशॉप अटेंड करनी पड़ी.
को एक्टर संग हुआ प्यार
ये शो साल 2006 में शुरू हुआ था और तीन सालों तक इसने लोगों को एंटरटेन किया. शो में दिव्यांका के को-स्टार थे शरद मल्होत्रा जिनके साथ दिव्यांका रिलेशनशिप में थीं. दिव्यांका इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थीं और शादी तक करना चाहती थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शरद शादी के लिए तैयार नहीं थे और इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप भी हुआ. इस टूटे रिश्ते के बाद दिव्यांका की जिंदगी में आए विवेक दहिया जो अब उनके हमसफर बन चुके हैं.
ये भी पढ़ेः Bade Acche Lagte Hain 2: आखिर क्यों Divyanka Tripathi ने इस शो का ठुकरा दिया था ऑफर?
ये भी पढ़ेः लाइव चैट में Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya से सोशल मीडिया यूज़र ने पूछ लिया ऐसा सवाल, बिफर पड़े विवेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)