Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर हुआ बप्पा का आगमन, एकजुट नजर आए सभी कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो
Bigg Boss OTT: गणेश चतुर्थी के मौके पर कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर भी बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया गया. बप्पा के स्वागत के करने के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स एकजुट नजर आए.
![Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर हुआ बप्पा का आगमन, एकजुट नजर आए सभी कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो Bappa arrival at Bigg Boss OTT house all the contestants were seen united watch video Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर हुआ बप्पा का आगमन, एकजुट नजर आए सभी कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/b3955779d53ac399c48a380669c37519_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर भी बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया गया. बप्पा के स्वागत के करने के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स एकजुट नजर आए. वूट ऐप के इंस्टाग्राम अकाउंट इसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश बापट (Raqesh Bapat) बप्पा को घर के अंदर लेकर आ रहे हैं. इस दौरान दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), नेहा भसीन (Neha Bhasin) सहित घर के अन्य सदस्य बप्पा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह सभी बप्पा की मूर्ति को एक जगह स्थापित करते हैं. ट्रेडिशनल ऑउटफिट में सबका बेहद शानदार लुक में नजर आ रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
शो में खत्म हुआ कनेक्शन का खेल
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में अब कनेक्शन का खेल खत्म हो चुका है. हर कोई सिंगल सिंगल खेल रहा है और अपनी फिनाले की टिकट पक्की कर रहा है. जल्दी ही 'बिग बॉस 15' शुरु हो जाएगा और जो भी बिग बॉस ओटीटी के फिनाले को जीतेगा उसे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, सलमान खान होस्ट करेंगे. 'बिग बॉस ओटीटी' की बात करें तो ये पहला सीजन है और पहला ही सीजन काफी मजेदार रहा है. दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, नेहा भसीन और शमिता शेट्टी जैसे कंटेस्टेंट्स ने इसे बेहद खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें :-
Tabbar Teaser Release: सस्पेंस से भरी होगी वेब सीरीज Tabbar, टीज़र में मर्डर मिस्ट्री की दिखी झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)