Bappi Lahiri Death: बप्पी दा खुद को मानते थे म्यूजिक इंडस्ट्री का 'अमिताभ बच्चन' ! विदेशी सिंगर्स को लेकर कही थी ये बात
Bappi Lahiri Songs: बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने अपने गानों का जादू करोड़ों लोगों पर छोड़ा है. बप्पी लहिरी का हर गाना फैंस की जुबां पर छा जाया करता था.
![Bappi Lahiri Death: बप्पी दा खुद को मानते थे म्यूजिक इंडस्ट्री का 'अमिताभ बच्चन' ! विदेशी सिंगर्स को लेकर कही थी ये बात Bappi Lahiri Amitabh Bachchan Bollywood pop singer bappi lahiri songs Bappi Lahiri Death: बप्पी दा खुद को मानते थे म्यूजिक इंडस्ट्री का 'अमिताभ बच्चन' ! विदेशी सिंगर्स को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/23f61964654605b5e0b3b2889cf502c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bappi Lahiri Music Industry Amitabh Bachchan: डिस्को किंग कहे जाने वाले बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Death) के निधन ने हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. बप्पी दा ने बॉलीवुड को 70-80 के दशक में कई सुपरहिट गाने दिए, जिन्होंने सिंगर की घर-घर में पहचान बना दी. बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि उन्होंने एक बार अपने आप को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक कह दिया था.
डिस्को किंग बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Interview) ने साल 2009 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी दा हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुझसे 12 साल बड़े हैं.' बप्पी दा ने जाने-अनजाने में अपने आप को म्यूजिक इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन बता दिया था.
View this post on Instagram
बप्पी दा (Bappi Lahiri) अपने म्यूजिक के साथ-साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनने के भी खूब शौकीन थे. एक अन्य इंटरव्यू के दौरान बप्पी लहिरी से जब इंटरनेशनल सिंगर्स के ज्वेलरी कैरी करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था. बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने कहा था, कोई मुकाबला ही नहीं है पर कुछ सिंगर्स जो मेरी तरह पहनते हैं, महिलाओं में शकीरा और पुरुषों में 50 Cent, Eminem और Akon हैं.
बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) के अचानक यूं चले जाने से उनके फैंस गम में डूबे हुए हैं. लाखों लोग बप्पी दा की आत्मा को सुकून मिले इसकी प्रार्थनाएं कर रहे हैं. बप्पी दा हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)