Bappi lahiri Death : मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार यानी 16 फरवरी को सुबह मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में बप्पी दा ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख़सत हो गए. बप्पी दा के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बप्पी दा कुछ दिनों से बीमारी थे जिसके बाद उन्हें क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. डॉक्टर्स का कहना है कि बप्पी लहिरी करीब 1 साल से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) और चेस्ट इन्फेक्शन से परेशान थे. यही बीमारी बप्पी लहिरी की मौत की वजह बनी. बप्पी दा के निधन से उनका परिवार टूट गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी दा के आखिरी वक्त में उनकी बेटी रीमा लहरी उनके साथ थीं. खबर के मुताबिक बप्पी दा के फैमिली फ्रेंड का कहना है कि 'बप्पी दा ने बेटी के हाथों में अपना दम तोड़ा है. रीमा वो आखिरी शख्स की थीं जिनसे बप्पी दा ने बात की थी, मतलब बप्पी दा ने आखिरी बार अपनी बेटी से बात की थी. उनके निधन से पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया है'. दोस्त ने आगे बताया, 'पिछले साल बप्पी दा कोविड का शिकार हो गए थे उसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती चली गई. कोविड के बाद वो रिकवर ही नहीं कर पाए'.
बताते चलें कि अब तक बप्पी दा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिवार की तरफ से बताया गया है कि बप्पी दा के बेटे बप्पा का इंतजार किया जा रहा है जो कल (17 फरवरी) सुबह 2 बजे भारत पहुंचेंगे जिसके बाद ही बप्पी दा को अंतिम विदाई (Bappi Da Funeral) दी जाएगी. लिहाजा उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर ही है जहां सेलेब उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा.
पापा को जाते देख ख़ुद को संभाल नहीं पाईं Bappi Lahiri की बेटी, फूट-फूटकर रोईं Rema Lahiri