Bappi Lahiri Demise: बप्पी लहिरी ने अपनी शानदार आवाज से कई फिल्मों को बनाया सुपरहिट, कभी नहीं भूल पाएंगे उनके ये तराने
Bappi Lahiri Death: बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Age) का 69 की उम्र में निधन हो चुका है. जिससे संगीत जगत को गहरा झटका लगा है. लेकिन बप्पी दा के तराने हमेशा लोगों के जहन में बसे रहेंगे.
Bappi Lahiri Popular Song: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Death) का निधन मंगलवार की रात 11 बजे के करीब हुआ. पिछले काफी दिनों से बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) बीमार थे. पिछले साल बप्पी दा कोरोना (Corona) से भी संक्रमित हुए थे.
देखा जाए तो ऐसे में संगीत जगत को एक के बाद एक तगड़ा झटका लग रहा है. पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने दुनिया को अलविदा कहा और अब बप्पी लहिरी का निधन हो गया. अपने करियर में बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Song) ने कई ब्लाकबस्टर सॉन्ग दिए जो आज भी काफी पॉपुलर हैं.
गोरी है कलाइयां
अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म आज का अर्जुन में गोरी है कलाइयां सॉन्ग बप्पी लहिरी ने लता मंगेशकर के संग मिलकर गाया था. आज भी लोग इस गाने को सुनना खूब पसंद करते हैं.
याद आ रहा है तेरा प्यार
मिथुन चक्रवर्ती की साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर में बप्पी लहिरी ने 'याद आ रहा है तेरा प्यार' सॉन्ग गाया था. उस दौर में ये सॉन्ग सुपरहिट तो रही ही थी लेकिन आज भी ये गाना लोगों की जुबांन पर बसता है.
प्यार कभी कम नहीं करना
साल 1988 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में बप्पी लहिरी ने आशा भोसलें के संग मिलकर प्यार कभी कम नहीं करना सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. रोमांटिक सॉन्ग सुनने वालों की आज भी ये पहली पसंद है.
तम्मा तम्मा
साल 1989 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म थानेदार का गाना तम्मा तम्मा काफी पॉपुलर हुआ था. इस सॉन्ग को बप्पी लहिरी ने अनुराधा पौडवाल के सॉन्ग मिलकर गाया था .
ऊ ला ला ला
साल 2011 में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर का सॉन्ग ऊ ला ला ला काफी पॉपुलर हुआ. इस सॉन्ग को बप्पी लहिरी ने श्रेया घोषाल के संग मिलकर गाया था.
तूने मारी एंट्रीयां
साल 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे का गाना तूने मारी एंट्रीयां को लोग काफी पसंद करते हैं. बप्पी लहिरी ने इस सॉन्ग को नीति मोहन और विशाल ददलानी के साथ मिलकर गाया था.
असाल-ए- इश्कुम
गुंडे फिल्म के एक और सॉन्ग असाल-ए- इश्कुम जिसे प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था. उसे बप्पी लहिरी ने नेहा बसीन के संग मिलकर अपनी आवाज के जादू से सजाया था.
तम्मा तम्मा अगेन
आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का सॉन्ग तम्मा तम्मा अगेन एक शानदार डांस नंबर है. इस सॉन्ग को बप्पी लहिरी ने अनुराधा पौडवाल और बादशाह के संग मिलकर गाया.
भंकस
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 का भंकस सॉन्ग तो सभी को याद होगा ही. इस गाने को भी बप्पी लहिरी ने अपनी आवाज के जादू से सजाया.
यह भी पढ़ें:
याद आ रहा है तेरा प्यार: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!