Michael Jackson भी थे Bappi Lahiri के Fan, Jimmy Jimmy गाने पर खूब थिरकते थे
Bappi Lahiri Death: डांस आइकॉनिक माइकल जैक्सन भी बप्पी लहरी के फैन थे और उनका जिम्मी-जिम्मी सॉन्ग गुनगुनाते रहते थे.
![Michael Jackson भी थे Bappi Lahiri के Fan, Jimmy Jimmy गाने पर खूब थिरकते थे Bappi Lahiri Death Bappi Lahiri Songs Michael Jackson fan Michael Jackson भी थे Bappi Lahiri के Fan, Jimmy Jimmy गाने पर खूब थिरकते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/25fbbea24412aca02aeb3f1e241e702c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bappi Lahiri Michael Jackson: मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लहरी ने मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बप्पी लहिरी को उनके चाहने वाले बप्पी दा भी कहते थे. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड के मशहूर डांसर माइकल जैकसन भी बप्पी लहिरी के बड़े फैन थे.
इस बात का खुलासा खुद बप्पी लहरी ने द कपिल शर्मा के शो में किया था. शो का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें. मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बप्पी लहिरी ने बताया था कि माइकल जौकसन ने उनके गाने सुने थे. बप्पी लहिरी ने शो के दौरान 1996 के उस किस्से को याद करते हुए बताया जब माइकल जैक्सन पहली बार अपने शो के लिए इंडिया आए थे.
उन्होंने बताया कि उस वक्त माइकल कुछ लोगों से पर्सनली मिले भी थे. मैंं भी वहीं बैठा था, तभी उनकी नजर मेरे गणेश भगवान वाले सोने की चैन पर पहुंची, उन्हें ये बहुत पसंद आई. माइकल मेरा नाम पूछने लगे, जब मैने अपना नाम बप्पी लहिरी बताते हुए डिस्को डांसर गाना शुरू ही किया था कि वो बोल पड़े - आई लाइक योर सॉन्ग जिम्मी जिम्मी... जिसे वो गुनगुनाते भी थे. बप्पी लहिरी ने बताया कि उस वक्त उन्हें बहुत खुशी हुई थी कि इतना बड़ा आदमी उन्हें और उनके गाने को इतने अच्छे से जानता है.
Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)