Bappi Lahiri Facts: बप्पी दा ने 1 साल में 180 गाने कंपोज कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, हाथ से कभी नहीं उतारते थे ये खास चीज़
Bappi Lahiri in The Kapil Sharma Show: बप्पी दा ने बताया था कि उन्होंने 3 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू कर दिया था. 11 साल की उम्र से वह गाने कंपोज करने लग गए थे
Bappi Lahiri Death: 69 साल की उम्र में बॉलीवुड के लीजेंड्री कंपोजर और सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. बप्पी दा बेहतरीन कलाकार थे. उनकी बनाई धुनों पर सिनेप्रेमी आज तक थिरकते हैं. आपको बता दें कि कुछ साल पहले बप्पी दा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी के कई दिलचस्प फैक्ट्स शेयर किए थे.
बप्पी दा ने बताया था कि उन्होंने 3 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू कर दिया था. 11 साल की उम्र से वह गाने कंपोज करने लग गए थे और 19 साल की उम्र में फिल्मों में दिलचस्पी के चलते कोलकाता से मुंबई आ गए थे. यहां फिल्म नन्हा शिकारी के जरिए उन्हें डायरेक्टर शोमू मुखर्जी ने म्यूजिक कम्पोजिंग का मौका दिया. इसके बाद बप्पी दा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसी पहचान बनाई कि वह 48 साल तक बॉलीवुड में राज करते रहे.
आपको बता दें कि उन्होंने 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए. उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. 1986 में उन्होंने 33 फिल्मों के 180 गाने रिकॉर्ड किए थे और इसी वजह से उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. बप्पी दा गोल्ड पहनने के लिए मशहूर थे लेकिन इस शो में उन्होंने एक और दिलचस्प फैक्ट ये बताया था कि वो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लाया हुआ एक कड़ा भी पहनते हैं. ये कड़ा उन्हें मां ने तब पहनाया था जब फिल्म ज़ख़्मी हिट हुई थी. बंगाली होने के बावजूद बप्पी ये कड़ा इसलिए पहनते हैं क्योंकि वो इसे बेहद लकी मानते हैं और वो चाहे कितना भी सोना पहन लें इसे कभी नहीं उतारते हैं.
बप्पी ने एक और किस्सा बताते हुए कहा था कि उनकी म्यूजिक कम्पोजिंग के माइकल जैक्सन दीवाने थे. एक बार एक इवेंट में माइकल जैक्सन से जब बप्पी की मुलाकात हुई तो माइकल ने बप्पी के गले में गणेश भगवान का लॉकेट देखकर उसकी तारीफ कर दी. फिर बप्पी ने उन्हें बताया कि वो डिस्को डांसर के कंपोजर हैं तो माइकल ने कहा कि जिम्मी जिम्मी गाना उन्हें बेहद पसंद है.
Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!