Bappi Lahri Passes Away: बप्पी लहिरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. बॉलीवुड के कई कलाकार ने उन्हें याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आऱ. रहमान ने उनके जाने को हिंदी सिनेमा के डिस्को किंग का जाना कहा है. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि उनके गानों और उनकी आवाज की वजह से वो भी डांस करता था जिसे डांस करना नहीं आता था. उन लोगों में मैं खुद शामिल हूं. बप्पी लहिरी ने अपने करियर में कई सफलताएं हासिल की थीं. बेहतरीन काम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले. आइए डालते हैं उनकी  उपलब्धियों पर एक नजर.


जीत चुके हैं ये अवॉर्ड


बप्पी लहिरी का जन्म 27 जनवरी 1952 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने बंगाली फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया. बॉलीवुड में उन्होंने सिर्फ फिल्मों में म्यूजिक दिया बल्कि कई यादगार गाने भी गाए. उनके द्वारा जीते गए अवॉर्ड की बात करें तो 1985 में उन्हें फिल्म शराबी के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा बप्पी लहिरी को एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें 2018 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था. 2018 में ही बप्पी लहिरी को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में मिला था.


इन गानों ने दिलाई पहचान


बप्पी लहिरी ने 70 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी. 80 के दशक में उनका दबदबा रहा. वह 1975 में आई फिल्म जख्मी से सबसे ज्यादा फेमस हुए. उनके गाए गाने, 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे,  लोगों के सिर पर चढ़कर बोला. आज भी लोगों की जुबां पर ये गाने रहते हैं.


ये भी पढ़ें


याद आ रहा है तेरा प्यार: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


Bappi Lahri Passes Away: 'चला गया हिंदी सिनेमा का डिस्को किंग', बॉलिवुड कर रहा बप्पी लहिरी को याद