Oprah Winfrey शो में बोले Barack Obama, काम के दबाव में मिशेल के साथ बिगड़ गए थे रिश्ते
एपल टीवी सीरीज ‘द ओपरा कन्वर्सेशन’ में इस बार के मेहमान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बने, जो हाल ही में अपनी नई किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ के चलते खासी सुर्ख़ियों में हैं. इस शो के दौरान ओबामा ने टीवी होस्ट विनफ्रे से कई मामलों पर खुलकर बात की.
अमेरिका की फेमस टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे के शो में इस बार कुछ ख़ास था. एपल टीवी सीरीज ‘द ओपरा कन्वर्सेशन’ में इस बार के मेहमान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बने, जो हाल ही में अपनी नई किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ के चलते खासी सुर्ख़ियों में हैं. इस शो के दौरान ओबामा ने टीवी होस्ट विनफ्रे से कई मामलों पर खुलकर बात की, जैसे - क्वारंटाइन रहने के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसा था? जो बाइडेन की जीत पर ओबामा के घर में कैसे जश्न मना आदि...लेकिन शो में ओबामा ने क्या बात की, इससे पहले हम आपको बताएंगे कि ओबामा ने इस शो में कैसे बात की?
दरअसल, ओबामा ओपरा विनफ्रे के शो में पहुंचे ही नहीं. उन्हें शो में वर्चुअली एक्स्ट्राऑर्डिनरी ग्रीन स्क्रीन टेक्नोलॉजी से इस तरह जोड़ा गया कि देखने में दर्शक धोखा खा गए कि ओबामा ओपरा के सामने बैठकर इंटरव्यू दे रहे हों. जबकि ओबामा 2000 किलोमीटर दूर वाशिंगटन डीसी में बैठे थे और ओपरा, सांता बारबरा में अपने घर 'ओपरा मेंशन' में बैठकर यह इंटरव्यू ले रही थीं.
अब नज़र डालते हैं शो में ओबामा द्वारा कही गई चुनिंदा बातों पर...
ओबामा की मानें तो क्वारंटाइन रहने के दौरान उनके अन्दर ‘पिता’ वाला भाव कुछ ज्यादा ही जाग गया था. ओबामा यह भी बताते हैं कि वह अपनी वाइफ मिशेल के साथ अक्सर कोई ना कोई स्पोर्ट्स खेलते हैं. हालांकि, ओबामा ने माना कि इस दौरान वह कुछ ज्यादा ही कॉम्पटीशन करते हैं.
इसके साथ ही ‘द ओपरा कन्वर्सेशन’ में ओबामा ने बताया कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने की ख़ुशी में उनके घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें शराब परोसी गई थी और हां इसके साथ ढेर सारा पिज़्ज़ा भी था.
वहीं,ओबामा ने इस शो के दौरान उनके कार्यकाल में हुई ‘टैन सूट’ कंट्रोवर्सी पर भी अपनी राय रखी और कहा कि वह एक ऐसे लोकतंत्र की चाह में थे जहां राष्ट्रपति को बार बार झूठ ना बोलना पड़े. इस दौरान ओबामा ने अपनी किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ के बारे में भी बात की और बताया कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति पद से हटने के एक महीने बाद इस किताब पर काम करना शुरू किया था. आपको बता दें कि ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ कुल 700 पन्नों की किताब है.
ओपरा विनफ्रे से बातचीत के दौरान ओबामा ने अपने कार्यकाल के सबसे कठिन दिन को भी याद किया. ओबामा की मानें तो सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना वाला दिन उनके कार्यकाल का सबसे तनाव भरा दिन था. शो के दौरान एक भावुक पल भी आया जब ओबामा की किताब के एक हिस्से का ऑडियो नोट प्ले किया गया. इसमें ओबामा राष्ट्रपति पद को लेकर खुद के मोटिवेशन पर ही सवाल उठाते नज़र आते हैं, इस दौरान वह यह भी सोचते हैं कि क्या अब भी वह खुद को अपने स्वर्गीय पिता की नज़रों में साबित करने में लगे हैं?.
जाते-जाते आपको बता दें कि ओबामा ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बेबाकी से बात की है. ओबामा ने कहा कि काम के दबाव के कारण एक समय उनके और मिशेल के बीच बात बहुत बिगड़ गई थी लेकिन अच्छी बात यह है कि हम आपस में बात करके सभी मुद्दों को आखिर में सुलझा ही लेते हैं.