बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी टूटी, 13 साल बाद अलग-अलग घर में शिफ्ट हो गए हैं ये दोनों सितारे
एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शादी के 13 साल बाद अलग हो गए हैं. दोनों अलग रह रहे हैं. दोनों के अलग होने की वजह बंगाली एक्ट्रेस इशा शाह को माना जा रहा है.
![बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी टूटी, 13 साल बाद अलग-अलग घर में शिफ्ट हो गए हैं ये दोनों सितारे Barkha Bisht And Indraneil Sengupta seprated behind this actress ishaa saha reason बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी टूटी, 13 साल बाद अलग-अलग घर में शिफ्ट हो गए हैं ये दोनों सितारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/c12bc55a7ec17f89125b321a6fd940c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को अपने 2000 दशक के बीच में आए शो, 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बरखा के जन्मदिन पर, इंद्रनील ने उन्हें प्रपोज किया था और दोनों ने 2 मार्च, 2008 को शादी कर ली. तीन साल बाद उनके घर में एक बेटी मीरा का जन्म हुआ.
शादी के इतने साल बाद जून 2021 में दोनों की शादी चर्चा में आई. इंद्रनील और बरखा विष्ट के बीच दरार की खबरें सामने आने लगी. इसकी वजह बंगाली एक्ट्रेस इशा साहा को माना गया. हालांकि इंद्रनील और बरखा ने इस तरह की खबरों का खंडन किया और इसे आधारहीन बताया. लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं.
अलग रहने का फैसला
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट ने अपने रिलेशनशिप को तोड़ने और अलग रहने का फैसला किया है. एक सूत्र ने पोर्टल से कहा,"पिछले पांच महीने से कपल के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इंद्रनील अपने घर से चले गए हैं और उसी बिल्डिंग में रह रहे अपने पैरेंट्स के साथ शिफ्ट हो गए हैं."
View this post on Instagram
इशा साहा की वजह से टूटा रिश्ता
सूत्र का कहना है कि इशा साहा के साथ लिंकअप की अफवाहों ने इंद्रनील और बरखा के बीच में दरार डाल दी है. सूत्र ने कहा,"अभी इंद्रनील और बरखा ने ब्रेक लेने के लिए कहा है. उम्मीद करते हैं कि वह दोनों अपने मतभेदों को खत्म कर पाएं और भविष्य में साथ रह सके." इतना ही नहीं, बरखा ने इंस्टाग्राम पर इंद्रनील को अनफॉलो भी कर दिया है.
इशा साहा ने किया खंडन
एक बंगाली एक्ट्रेस इशा साहा के साथ इंद्रनील के अफेयर की अफवाहें फरवरी-मार्च 2021 में शुरू हो गई थीं, जब उन्होंने उनके साथ पश्चिम बंगाल में एक फिल्म 'तरुलोतर भूत' की शूटिंग की थी. इशा ने भी इंद्रनील के साथ लिंकअप की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहना है कि वह ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं करती.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान ने अथिया शेट्टी से इस बात के लिए मांगी माफी, सुनील शेट्टी ने भी दिया रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)