बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है और शो का बहुत जल्द ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले वीक तक आते-आते घर में बस पांच कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत और निक्की तम्बोली बचे हैं. यहां पहुंचने के बाद लोगों की फीलिंग्स और व्यवहार में काफी बदलाव हो गया है. आरजे स्पेशल एपिसोड में हमने राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक को रोमांटिक नंबर पर साथ डांस करते हुए देखा.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को 'क्यूपिड की भड़ास' टास्क दिया गया, जिसके आखिरी ममें खुद बिग बॉस से निक्की तम्बोली परेशान हो गईं. इस टास्क के लिए एक कंटेस्टेंट को क्यूपिड बनने और प्रत्येक चरण में अपनी कमर से बंधे अन्य कंटेस्टेंट्स के गुब्बारे को फोड़ना थी. आखिरी में, जिस कंटेस्टेंट के पास गुब्बारे की ज्यादा संख्या बची होगी, उसकी जीत होगी.
बिग बॉस ने लगाई निक्की को फटकार
जब निक्की ने देखा कि आखिरी में अली गोनी थी के पास सबसे ज्यादा गुब्बारे बचे हैं, तो उन्होंने रुबीना दिलाइक को शो जीताने के लिए अली के और गुब्बारों को फोड़ दिया. हालांकि खेल पूरा हो चुका था, लेकिन निक्की ने गुब्बारों को फोड़ना जारी रखा, इसके लिए निक्की को टास्क नियमों को कभी नहीं समझने को लेकर बिग बॉस ने फटकार लगाई.
यहां देखिए बिग बॉस 14 का ये वीडियो-
टास्क में हिस्सा नहीं लेंगी निक्की
बिग बॉस की डांट सुनकर निक्की काफी परेशान और निराश हुईं और कहा कि अब वो यहां किसी टास्क में हिस्सा नहीं लेंगी. बाद में, सभी कंटेस्टेंट्स ने देखा कि निक्की काफी उदास हो गई है, तो उसका मूड ठीक करने के लिए सभी ने उनको एंटरटेन किया. अली निक्की के पास गए और उन्हें चॉकलेट के पैकेट दिया. लेकिन निक्की ने अली को जाने के लिए कहा क्योंकि उसका मूड ठीक नहीं था.
ऐसे हुई निक्की खुश
इसके बाद भी अली वहां से नहीं गए. अली तुरंत घुटने के बल बैठे और निक्की को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे' विश किया. अली के इस क्यूट अंदाज के लिए निक्की काफी खुश दिखाई दीं.
ये भी पढ़ें-