बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री लेने वाली अर्शी खान और पहले से ही घर में मौजूद कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के बीच शुरू से ही जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही हैं. दोनों ही एक दूसरे को नापसंद करती हैं. वहीं अर्शी खान की बहन सोनाली ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अर्शी खान बिग बॉस 14 के घर में एंट्री करने से पहले से ही रुबीना और अभिनव शुक्ला को नापसंद करती थीं.
रुबीना नियमों का जरा भी पालन नहीं करती हैं
सोनाली ने कहा कि, “ अर्शी खान जब शो को बाहर से देखा करती थीं तो उन्होंने कहा था कि वह अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को पसंद नहीं करती हैं. उसे कविता-कौशिक और अभिनव-रुबीना के बीच हुई लड़ाई भी पसंद नहीं आई थी. इस वजह से भी उसकी रूबीना से नहीं बनी. सोनाली कहती हैं कि, मैं खुद मानती हूं कि रूबीना जितना नियमों को लेकर बात करती हैं वे खुद जरा भी नियम पालन करती नजर नहीं आती हैं. कई बार रुबीना ने बेवजह अर्शी पर कमेंट्स किए. अर्शी केवल ये कहती हैं कि वह रुबीना का जवाब दे रही हैं. फिर भी लोगों को अर्शी की ही गलती नजर आती है.”
अर्शी खान के अभिनव के साथ फ्लर्ट करने पर दी सफाई
सोनाली, अर्शी खान के अभिनव शुक्ला के साथ फ्लर्ट करने पर कहती हैं कि, ऐसा इसलिए है क्योंकि जब अर्शी घर से बाहर थी कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि उन्हें पहले के सीजन में अर्शी खान के हितेन तेजवानी के साथ फ्लर्ट करना याद आता है. क्योंकि अर्शी का हितेन के साथ फ्लर्ट करना काफी मजेदार लगता था.’ सोनाली आगे कहती हैं कि अभिनव शुक्ला, अर्शी के फ्लर्ट को मजाक की तरह नहीं ले रहे. वह कहती हैं कि मुझे लगता है अर्शी के पास घर के अंदर उठाने के लिए वाजिब मुद्दे हैं. लेकिन जिस तरह से वह गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाती हैं और कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठती हैं जो सही नहीं हैं.
जैस्मीन भसीन के घर से बाहर होने की आ रही हैं खबरें
बिग बॉस 14 की बात करें तो लेटेस्ट न्यूज आ रही है कि जैस्मिन भसीन शो से एविक्ट हो गई हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान वीकेंड के वार एपिसोड में जैस्मिन भसीन को कम वोट मिलने की वजह से शो से एविक्ट कर देते हैं. हालांकि ये खबर भी आ रही हैं कि जैस्मिन को घर से बेघर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है. फिलहाल खबरों का कंफर्म होना बाकी है.
ये भी पढ़ें
इब्राहिम के साथ छुट्टियां बिता रही हैं सारा अली खान, तस्वीरों में दिखी भाई-बहन की स्पेशल बॉन्डिंग
फराह खान का Birthday आज, सोनू सूद ने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर दोस्त को इस खास अंदाज में किया विश