Beast Movie Review: कमज़ोर कहानी...बकवास रोमांस...मुरझाया हुआ फ्लॉवर है विजय की 'बीस्ट'
साउथ सिनेमा का क्रेज इन दिनों खूब है. विजय थलापति की तमिल फिल्म 'बीस्ट' BEAST आई तो इसका हिंदी डब वर्जन भी आया है. हिंदी में इसका नाम रॉ 'RAW' रखा गया.
साउथ सिनेमा का क्रेज इन दिनों खूब है. विजय थलापति की तमिल फिल्म 'बीस्ट' BEAST आई तो इसका हिंदी डब वर्जन भी आया है. हिंदी में इसका नाम रॉ 'RAW' रखा गया. फिल्म का ट्रेलर दमदार था तो फिल्म से उम्मीदें काफी थीं लेकिन ये फिल्म फायर नहीं फ्लावर साबित हुई वो भी मुरझाया हुआ.
फायर हैं विजय :
फिल्म में विजय थलापति छाए हुए हैं. कमजोर कहानी के बावजूद विजय की एक्टिंग कमाल की है, लेकिन कहानी इतनी कमजोर है कि विजय भी कुछ नहीं कर पाए. विजय हर फ्रेम में जमते हैं और कोशिश करते हैं कि जैसे तैसे फिल्म को खींचा जाए. अगर आप विजय के फैन हैं तो ये फिल्म आपको अच्छी लग सकती है.
कहानी :
फिल्म में विजय थलापति एक रॉ एजेंट के किरदार में हैं जो एक हादसे के बाद रॉ छोड़ देते हैं. और एक सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी करने लगते हैं. जब वो एक मॉल में मौजूद होते हैं तो मॉल को आतंकवादी हाईजैक कर लेते हैं और मॉल में मौजूद लोगों को बंदी बना लेते हैं. अब हीरो मौजूद है और वो रॉ एजेंट है तो बचाएगा ही, तो बचाता है और कैसे बचाता है यही कहानी है BEAST यानि RAW की.
खराबी :
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले ही है .फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है नेल्सन ने. कहानी काफी कमजोर है . कोई खास ट्विस्ट और टर्न नहीं आते. कॉमेडी ऐसी है कि खुद कॉमेडी को भी रोना आ जाए. फिल्म की हीरोइन हैं पूजा हेगड़े. पूजा और विजय का रोमांस बकवास लगता है. सेकेंड हाफ में एक लव ट्राएंगल है वो और भी ज्यादा बकवास लगता है. हीरो की हीरोगीरी तब निकल कर आती है जब फिल्म का विलेन मजबूत हो. इस फिल्म का विलेन इतना कमजोर है और हीरो इतना मजबूत कि मजा नहीं आता...कब कहां से क्या हो जाता है समझ ही नहीं आता..एक ही सिचुएशन को जबरदस्ती खींचा गया...कभी भी कहीं से भी हमला हो जाता है और हीरो सामने आ जाता है तो कभी भी विलेन..लेकिन ये एंट्री और एग्जिट कैसे हुई..कहां से हुई..इसका पता शायद डायरेक्टर साहब को भी नहीं था
एक्टिंग :
फिल्म को सिर्फ और सिर्फ विजय थलापति के लिए देख सकते हैं. अगर आप विजय के फैन हैं तो आपको विजय का स्टाइल..स्वैग अंदाज पसंद आएगा...पूजा हेगड़े के पास कुछ ज्यादा था नहीं करने को तो वो करतीं भी क्या..बाकी ऐसा कोई एक्टर नहीं है जिसका जिक्र भी किया जाए.
क्यों देखें :
इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ विजय थलापति के लिए देख सकते हैं अगर उनके फैस हैं तो...वर्ना ओटीटी या टीवी पर आने का इंतजार कीजिए.
रेटिंग- 5 में से 2 स्टार