बॉलीवुड में स्टार्स की पत्नियां तो अक्सर चर्चा में रहती हैं लेकिन फिल्मों में हीरो के छक्के छुड़ाने वाले विलेन की पत्नियां लाइमलाइट में नहीं आती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के मशहूर विलेंस की पत्नियों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आपने बहुत ही कम देखा होगा.


शक्ति कपूर-शिवांगी कपूर



बॉलीवुड के क्राइम मास्टर गोगो यानी शक्ति ने कई फिल्मों में बतौर विलेन काम किया है. उन्होंने 1982 में शिवांगी कोल्हापुरे से भागकर शादी की थी. शिवांगी लाइमलाइट से दूर रहती हैं और कुछ फैमिली फंक्शंस पर ही नज़र आती हैं. वह पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन हैं.


रंजीत-अलोका बेदी



रंजीत को बड़े परदे पर देखकर कई लड़कियां असल में कांप जाती थीं. उन्होंने 1986 में अलोका बेदी से शादी की थी. अलोका से उनकी पहचान चंकी पांडे की मां स्नेहलता के जरिए हुई थी. रंजीत अलोका के दो बच्चे हैं जिनके नाम दिव्यांका और चिरंजीव हैं.


डैनी डेन्जोंगपा-गावा डेन्जोंगपा



'अग्निपथ' में कांचा चीना के किरदार से सबके छक्के छुड़ाने वाले डैनी ने 1990 में गावा से अरेंज मैरिज की थी. गावा सिक्किम की क्वीन रह चुकी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम रिनजिंग और पेमा डेन्जोंगपा हैं.


कबीर बेदी



'खून भरी मांग', 'यलगार', 'कोहराम' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके कबीर बेदी ने एक नहीं तीन शादियां कीं. उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा थीं जिनसे 5 साल में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद कबीर लंबे समय तक परवीन बाबी के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन शादी नहीं की. परवीन से ब्रेकअप के बाद उन्होंने निक्की बेदी से शादी की जो 13 साल चली लेकिन 2005 में तलाक हो गया. इसके बाद 2016 में कबीर खुद 29 साल छोटी परवीन दुसांझ से तीसरी शादी की जो अब टिकी हुई है.


प्रकाश राज-पोनी वर्मा



‘सिंघम’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में विलेन बने नजर आए प्रकाश राज की पहली शादी एक्ट्रेस ललिता कुमारी से 1994 में हुई थी लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद प्रकाश ने दूसरी शादी पोनी वर्मा से की जो कि एक कोरियोग्राफर हैं. दोनों का एक बेटा भी है.


परेश रावल-स्वरूप संपत



परेश ने एक्ट्रेस और मिस इंडिया स्वरूप संपत को अपना हमसफर बनाया. दोनों के दो बेटे हैं जिन्हें आदित्य और अनिरुद्द हैं.