एक्सप्लोरर
Advertisement
स्टार बनने से पहले दोस्तों की शादी में Akshay Kumar करते थे नागिन डांस, फ्रेंड्स संग जमकर करते थे मस्ती
अक्षय कुमार ने 2019 में रिलीज़ हुई Good News फिल्म के एक गाने में घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस किया था. ये गाना था सौदा खरा खरा. इसी से जुड़ा किस्सा उन्होंने शेयर किया.
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) कितने मज़ाकिया हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कितना कमाल का है ये तो हर कोई जानता है. किसी भी इवेंट या चैट शो पर वो जाते हैं तो खूब मस्ती होती है. और होते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े खुलासे. एक चैट शो में ऐसा ही एक खुलासा हुआ था जिसमें पता चला था कि अक्षय कुमार(Akshay Kumar) जब सुपरस्टार नहीं थे और दोस्तो की शादी में जाते थे तो जमकर नागिन डांस करते थे.
कपिल शर्मा के शो में किया था खुलासा
ये खुलासा कपिल शर्मा के शो(The Kapil Sharma Show) में हुआ था जहां अक्षय कुमार पहुंचे थे. वहां उनसे जुड़ी कुछ अफवाहों के बारे में बात हो रही थी. तभी उन्होंने बताया था कि हां वो स्टार बनने से पहले दोस्तों की शादी में जमकर नागिन डांस करते थे. और दोस्तों के साथ खूब मस्ती होती थी.
Good News फिल्म में किया था नागिन डांस
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 2019 में रिलीज़ हुई Good News फिल्म के एक गाने में घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस किया था. ये गाना था सौदा खरा खरा. इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी थीं और उस साल की ये जबरदस्त सुपरहिट फिल्म साबित हुई. कमाई के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय
इन दिनों अक्षय कुमार जैसलमेर में हैं वहां पर बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग चल रही है. 6 जनवरी को शूटिंग शुरु हुई थी और उससे पहले ही फिल्म की पूरी कास्ट और टीम वहां पहुंच चुकी थी. जहां से अक्षय का लुक भी सामने आया था. ये शूटिंग वहां पर लगभग 1 महीने तक चलेगी. इससे पहले वो आगरा में अतरंगी रे की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. जिसमें वो सारा अली खान और धनुष के साथ दिखेंगे. वहीं इसी साल अक्की की सूर्यवंशी भी रिलीज़ होनी है. हालांकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल होली पर फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें ः Shloka Mehta की संगीत सेरेमनी के लहंगे में समाई थी उनकी पूरी प्रेम कहानी, ससुर Mukesh Ambani और सास Nita Ambani का भी था ज़िक्र
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion