तारक मेहता का उल्टा चश्मा(taarak mehta ka ooltah chashmah) में एक बहुत ही मज़ेदार किरदार है. और उस किरदार का नाम है बाघा(Bagha). जो कभी दर्शकों को अपनी उल्टी पुलटी हरकतों से खूब हंसाता है तो कभी अपनी सूझ बूझ से जेठालाल को परेशानियों से निकालता है. बाघा के खड़े होने से लेकर चलने तक का अंदाज़ दर्शकों को खूब भाता है. ऊपर से उनके साथ हमेशा नज़र आने वाले नट्टू काका. दोनों की जोड़ी खूब कमाल करती है. 


भले ही शो में बाघा यानि तन्मय वेकारिया(Tanmay Vekaria) की एंट्री किसी और रोल से हुई थी लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें इतना महत्वपूर्ण रोल दे दिया कि आज वो घर घर में पहचान जाते हैं. और इस शो के जरिए वो लाखों रुपए कमाते हैं. 


मार्केटिंग एग्ज़ीक्यूटिव थें तन्मय वकारिया




source - instagram

ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि तन्मय वेकारिया पहले बैंक में जॉब करते थे वो भी मार्केटिंग एग्ज़ीक्यूटिव के पद पर. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तब उन्हें इस काम के लिए केवल 4 हज़ार रुपए महीना पगार मिलती थी. लेकिन ये हमेशा से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखते थे. क्योंकि इनके पिता अरविंद वेकारिया भी गुजराती सिनेमा के जाने माने अभिनेता थे. इसीलिए उन्होंने भी एक्टिंग में किस्मत आज़माने की सोची. और आ गए इसी क्षेत्र में. शुरुआती दौर में वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किसी ओर रोल में नज़र आए थे. लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौंप दी. 


गडा इलेक्ट्रॉनिक्स में करते हैं काम



source - instagram

 


शो में बाघा यानि तन्मय वेकारिया गडा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हैं जिसके मालिक जेठालाल है. इसके अलावा वो गोकुलधाम सोसायटी में होने वाले हर फंक्शन में नज़र आते हैं. वो  बावरी नाम की लड़की से प्यार करते हैं जिनसे उनकी सगाई भी हो चुकी है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तन्मय को एक एपिसोड के लिए 22 हज़ार रुपए फीस मिलती है. यानि कभी 4 हज़ार रुपए महीना कमाने वाले तन्मय आज महीने में लाखों कमाते हैं और शो का अटूट हिस्सा भी बन चुके हैं.    


ये भी पढ़ें ः वेब सीरीज ‘तांडव’ में लड़कियों की ड्रेस नहीं पहननी पड़ी इसलिए फौरन कर दी थी हां- सुनील ग्रोवर