Neetu Kapoor did Telegram to director and Co actors: नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)...ये एक ऐसी जोड़ी थी जो फिल्मो में सक्रिय ना होकर भी इंडस्ट्री का हिस्सा हमेशा रही. दोनों एक समय में हर निर्माता निर्देशक की पहली पसंद थे. दर्शक इन्हें देखना पसंद करते थे. यही कारण है कि उन्होंने एक साथ ना जाने कितनी फिल्में कीं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट हुई तो दिल ही दिल में भी ये करीब आने लगे थे. आखिरकार दोनों एक दूसरे के प्यार में खो गए और शादी का फैसला कर लिया. 22 जनवरी, 1980 को दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से हुई. जहां शादी के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक्टिंग का करियर बरकरार रखा तो वहीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने फिल्मों को अलविदा कह दिया.
शादी से पहले डायरेक्टर, को-स्टार्स को भेजा था टेलीग्राम
इनके बारे में ना जाने कितने किस्से हैं जो आज भी याद किए जाते हैं. एक और किस्सा है जो इनकी शादी से पहले का है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी से पहले नीतू कपूर ने हर डायरेक्टर और को–एक्टर्स को टेलीग्राम भेजा था जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया था. दरअसल, इस टेलीग्राम में नीतू कपूर ने लिखा था कि वो जल्द ही इंडस्ट्री छोड़ने वाली हैं. इस फैसले को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
सालों बाद नजर आई थी फिल्म में
जो नीतू कपूर ने टेलीग्राम में लिखा था वो सच साबित हुआ. कपूर परिवार में शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. और वो पूरी तरह से घर परिवार की हो गईं. हालांकि सालों बाद ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ वो फिल्म बेशरम में नजर आई थीं. फिल्म फ्लॉप रहीं लेकिन तीनो एक साथ काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ेंः मड के इस आलीशान बंगले में रहती हैं Archana Puran Singh, यहां देखें घर की Inside Photos
ये भी पढे़ंः जनवरी में Mouni Roy बनेंगी बॉयफ्रेंड Suraj Nambiar की दुल्हनियां, एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा