जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले समंदर में फिंकवा दी थी ऋषि कपूर के प्यार की आखिरी निशानी!
असल में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर हीरो थे.
बात आज अपने ज़माने के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की, जिनसे जुड़े किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. राजेश खन्ना से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा काका की पत्नी रहीं डिंपल से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि डिंपल जब महज 16 साल की थीं तब राजेश खन्ना ने उनसे शादी कर ली थी लेकिन शादी से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल की एक अंगूठी समंदर में फिंकवा दी थी. क्या थी उस अंगूठी की कहानी आइए आपको बताते हैं.
असल में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर हीरो थे. फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट थी और इस बीच ऋषि कपूर और डिंपल के बीच भी नजदीकियां बढ़ गई थीं. कहते हैं कि ऋषि कपूर ने डिंपल को एक रिंग भी दी थी और वे उनसे शादी भी करना चाहते थे.
यह बात ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर को भी बताई थी लेकिन ख़बरों की मानें तो राज कपूर, डिंपल और ऋषि कपूर के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. ऋषि कपूर भी अपने पिता की कही बात को टालते नहीं थे, ऐसे में पिता द्वारा रिश्ते को ना कहने के बाद ऋषि कपूर ने डिंपल से दूरियां बना ली थीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
ऋषि कपूर से अलग होने के बाद डिंपल की लाइफ में राजेश खन्ना की एंट्री हुई थी. राजेश खन्ना यह बात जानते थे कि डिंपल और ऋषि एक समय सीरियस रिलेशन में थे और एक्टर ने डिंपल को एक रिंग पहनने के लिए दी थी. यही वजह थी शादी से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल को ऋषि कपूर द्वारा दी गई रिंग समंदर में फेंकने लिए कहा था.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं