एक्सप्लोरर
Mirzapur से पहले दिव्येंदु शर्मा ने कई ऑफर कर दिए थे रिजेक्ट, ‘मुन्ना भैया’ के रोल के लिए भगवान का हर रोज़ करते हैं शुक्रिया
हाल ही में दिव्येंदु शर्मा ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है कि मिर्जापुर से पहले उनके पास अनेकों ऑफर आए जो उन्हें अच्छे खासे पैसे दिला सकते थे लेकिन उन्होंने उन सभी ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया.
![Mirzapur से पहले दिव्येंदु शर्मा ने कई ऑफर कर दिए थे रिजेक्ट, ‘मुन्ना भैया’ के रोल के लिए भगवान का हर रोज़ करते हैं शुक्रिया Before Mirzapur web series Divyendu Sharma rejected several offers Mirzapur से पहले दिव्येंदु शर्मा ने कई ऑफर कर दिए थे रिजेक्ट, ‘मुन्ना भैया’ के रोल के लिए भगवान का हर रोज़ करते हैं शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22013149/bcc06eef-5c86-41d4-b3c3-af2e8c6cfa36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
‘मिर्जापुर’ पता है ना...और अगर मिर्जापुर(Mirzapur) पता है तो फिर मुन्ना भैया (Munna Bhaiya)को तो आप जानते ही होंगे. जी हां...वहीं जो बात बात पर गाली देते हैं, गोली चला देते हैं. ये किरदार इतना फेमस हो गया है कि अब इस छवि से दिव्येंदु शर्मा(Divyendu Sharma) कैसे उबरेंगे, वहीं जानते हैं क्योंकि ये किरदार लोगों के दिलों में बस चुका है. और इस किरदार के लिए दिव्येंदु भगवान का हर रोज़ शुक्रिया करते हैं.
जी हांं….मुन्ना भैया का किरदार निभाकर जो पॉपुलैरिटी दिव्येंदु ने हासिल की है उसके लिए भगवान का शुक्रिया तो बनता ही है. और ऐसा वो हर रोज़ करते हैं. लेकिन मिर्जापुर से पहले उन्होंने कई ऑफर ठुकरा दिए थे. जिनके लिए उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता.
कई ऑफर किए रिजेक्ट
हाल ही में दिव्येंदु शर्मा ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है कि मिर्जापुर से पहले उनके पास अनेकों ऑफर आए जो उन्हें अच्छे खासे पैसे दिला सकते थे लेकिन उन्होंने उन सभी ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया. क्योंकि वो रोल उनके मन को नहीं भाए थे. वो कुछ अलग चाहते थे ऐसा जो दर्शकों के दिलों में उतरे और ये रोल दिखा मुन्ना भैया के किरदार में.
हिंदी फिल्मों में भी आ चुके हैं नज़र
मिर्जापुर वेब सीरीज़ से दिव्येंदु शर्मा को एक अलग पहचान मिल गई. लेकिन उससे पहले भी वो हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट - एक प्रेम कथा की थी. जिसमें वो अक्षय के भाई के रोल में थे. तो वहीं बत्ती गुल मीटर चालू में उन्होंने शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका निभाई थी. यानि दोनों ही फिल्मों में वो सपोर्टिंग रोल में थे. भले ही एक्टिंग उनमें भी जबरदस्त थी. लेकिन जो पहचान आज मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा की है वो पहले नहीं थी.
'मिर्जापुर 3l को लेकर भी हो रही है चर्चा
वहीं मिर्जापुर 2 के बाद अब मिर्जापुर 3 की चर्चा भी हो रही हैं. जिन्हे ये सीरीज़ पसंद आई है वो इसके अगले सीज़न की मांग कर रहे हैं. और शायद ये होगा भी. जिस तरह से सीज़न 2 का अंत हुआ है उससे जाहिर है कि मिर्जापुर 3 में ये कहानी और आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें ः बाहर से ही नहीं अंदर से भी बेहद खूबसूरत है अभिनेता Anil Kapoor का आशियाना, तस्वीरों में देखें घर का कोना-कोना
![Mirzapur से पहले दिव्येंदु शर्मा ने कई ऑफर कर दिए थे रिजेक्ट, ‘मुन्ना भैया’ के रोल के लिए भगवान का हर रोज़ करते हैं शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23095509/mirzapur-5.jpg)
![Mirzapur से पहले दिव्येंदु शर्मा ने कई ऑफर कर दिए थे रिजेक्ट, ‘मुन्ना भैया’ के रोल के लिए भगवान का हर रोज़ करते हैं शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14001217/mirzapur.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)