नीरज पांडेय की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में केके मेनन ने एक एजेंट की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. केके ने अपने करियर की शुरआत फिल्म भोपाल एक्सप्रेस से की. इस फिल्म में उनके किरदार को आलोचकों द्वारा बेहद सराहा गया. केके को पहचान फिल्म ब्लैक फ्राइडे से मिली. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस की भूमिका अदा की थी जो उनके आज तक के करियर में सबसे अच्छी मानी जाती है.





उसके बाद वो फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में शिल्पा शेट्टी के पति के किरदार में नज़र आये. जो उन्होंने बखूबी निभाया था. केके की खास बात यह है कि वह जो भी किरदार निभाते हैं उसमे एक दम खो जाते हैं, इसी कारण उनका चरित्र दर्शकों  उभरकर आता है.





केके मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 में केरला में हुआ था. उनके पिता का नाम कैशियर मेनन है. उनकी मां का नाम राधा मेनन है. जब वो काफी छोटे थे तभी उनका परिवार केरला से मुंबई आ गए थे. लेकिन उनकी पूरी परवरिश पुणे में हुई थी. केके मेनन ने अपनी स्कूली पढ़ाई पुणे से ही की है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की.





केके मेनन ने शुरुआती दिनों में एक विज्ञापन कंपनी में काम किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. जहां उनकी मुलाकात अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से हुई थी. फिर उसके बाद मेनन ने बंगाली अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी कर ली.





केके मेनन ने पहली बार थिएटर में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में काम किया. केके मेनन को पहला मौका साल 1995 में फिल्म नसीम में मिला था. इस फिल्म में उनका छोटा किरदार था. उन्हें उनके अभिनय के लिए  पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है. उनकी फिल्म हैदर के लिए उन्हें फिल्म-फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा वो एंटी-टेरिरज्म पर बनी फिल्म बेबी में अक्षय कुमार और अनुपम खेर के अपोजिट नज़र आये थे. हालंकि उनका किरदार बेहद छोटा था लेकिन उन्होंने उसे बखूबी निभाया था.