कुली के सेट पर हुए हादसे से पहले Smita Patil ने देखा था सपना, आधी रात Amitabh Bachchan को फोन करके कही थी ये बात
साल 1983 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे ने उन्हें मौत के मुंह में डाल दिया था. हम सभी जानते हैं कि एक फाइट सीन के वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बुरी तरह घायल हो गए थे.
When Smita Patil Worn Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा फैंस को दिया है. वहीं, साल 1983 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे ने उन्हें मौत के मुंह में डाल दिया था. हम सभी जानते हैं कि एक फाइट सीन के वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बुरी तरह घायल हो गए थे. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस भयानक हादसे से ठीक एक दिन पहले उस वक्त की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने बिग बी को फोन करके सावधान रहने के लिए कहा था.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मिता पाटिल ने 'कुली' के सेट पर हुए हादसे से एक रात पहले अमिताभ से जुड़ा एक डरावना सपना देखा था जिसके बाद वो बहुत घबरा गईं थीं और उन्होंने आधी रात को ही अमिताभ को कॉल कर दिया था. इससे पहले फिल्मों के सेट पर अमिताभ और स्मिता की एक-दो बार मुलाकात हो चुकी थी. लेकिन उनकी कोई खास दोस्ती नहीं थी. ऐसे में जब स्मिता पाटिल ने आधी रात को कॉल किया तो अमिताभ भी परेशान हो गए थे.
View this post on Instagram
अमिताभ को आधी रात फोन करके स्मिता ने पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?' इसका जवाब बिग बी ने 'हां' में दिया. लेकिन जब अमिताभ ने इतनी रात गए फोन करने की वजह पूछी तो स्मिता ने ने उन्हें बताया कि, मैंने आपको लेकर एक भयानक सपना देखा है. अमिताभ को तब स्मिता ने अपना ख्याल रखने की भी सलाह दी थी. वहीं, अगले दिन ही अमिताभ बच्चन को 'कुली' के लिए फाइट सीन शूट करना था. हालांकि, सभी मुश्किल स्टंट उन्होंने बड़े आराम से शूट कर लिए थे लेकिन एक सिंपल फाइट सीन में बिग बी बड़े हादसे का शिकार हो गए थे. अमिताभ कई दिनों तक कोमा में रहे. लेकिन उनके फैंस और चाहने वालों की प्रार्थनाओं ने बिग बी को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया था.
यह भी पढ़ेंः
Watch: जब सरेआम Bharti Singh ने उड़ाया था Alia Bhatt का मजाक, कहा 'पहली बार अक्लमंद बात कही