Family Man 2: फैमिली मैन से पहले भी तमिल श्रीलंकन टॉपिक पर बन चुकी हैं ये पांच फिल्में, जानिए इनके बारे में
तमिल श्रीलंकन पर बनी ये फिल्में चेहरे पर मुस्कान लाती है, सोचने पर मजबूर करती है, हंसाती और फिर रूला भी देती है.
तमिलनाडु में श्रीलंकाई तमिल का मामला बेहद संवेदनशील है. यहां के हर लोगों के दिल से जुड़ा है श्रीलंकाई तमिल का मामला. इसलिए श्रीलंकाई तमिल पर जब भी कोई फिल्म बनती है तो इससे तमिलनाडु में हलचल मच जाती है. यही कारण है कि Amazon Prime पर जब The Family Man season 2 आई तो इससे पहले तमिल लोगों में तीखी प्रतिक्रिया हुई. कई लोगों ने इसका विरोध करने का फैसला किया. हालांकि वेब सीरीज देखने के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ. आइए यहां बताते हैं फैमिली मैन सीजन 2 से पहले श्रीलंकन तमिल पर बनी कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में --
Thenali
थेनाली तमिलनाडु में रह रहे श्रीलंकन शरणार्थी की कहानी पर आधारित फिल्म है. कमल हासन इस फिल्म में अभिनेता है. कमल हासन ने इस फिल्म में अपनी शानदार अभिनय के तमिल शरणार्थियों के दर्द को उजागर किया है. इसमें नायक को बचपन में अपना देश छोड़ना पड़ता है लेकिन इस यात्रा में उसे बेतहाशा ट्रॉमा को झेलना पड़ता है जिसके कारण वह कई तरह के फोबिया के शिकार हो जाता है.
Nandha
नंधा एक प्यारे से बच्चे की कहानी है जिसे नेशनल अवार्ड वीनर बाला ने बनाया है. फिल्म में सुरिया नंधा को बाल सुधार गृह में भेज दिया जाता है क्योंकि उसने अपनी मूक मां को बचाने के खातिर अपने पिता का कत्ल कर दिया था. पिता उसकी मां को प्रताड़ित करता था. जेल की सजा काटकर जब नंधा वापस आया तो उसे लगा कि उसकी मां उसका दिल खोलकर स्वागत करेगी लेकिन मां ने उसे ठुकरा दिया. और वह घर से बाहर होकर दर-दर की ठोकरें खाता रहा. इसके बाद वह माफिया डॉन पेरियार से मिलता है. फिल्म में पेरियार का किरदार राजकिरण ने निभाया है. यह कहानी श्रीलंका के उन हजारों शरणार्थियों को समर्पित है जिसे अपनी मातृभूमि को जबरदस्ती छोड़ना पड़ता है.
Kannathil Muthamittal
कन्नाथिल मुथामित्तल मणिरत्नम की सर्वश्रेष्ठों फिल्मों में से है. इस फिल्म की कहना तमिलनाडु के श्रीलंकाई शरणार्थी शिविर में रह रहे एक गोद लिए एक बच्ची के ईर्द गिर्द घूमती है. बच्ची एक खुशहाल परिवार द्वारा गोद ली जाती है. उसके साथ उसका भाई भी है. भाई का किरदार माधवन ने निभाया है. एक दिन जब उसे सच्चाई का पता चलता तो वह अपने वास्तविक माता-पिता से मिलने की जिद करती है. अंततः मां की तलाश में यह परिवार सीधे श्रीलंका के युद्धक्षेत्र में पहुंच जाता जहां यहां के लोगों के अंतहीन दर्द का रहस्योदघाटन होता है.
Nala Damayanthi
नल दमयंथी कमल हासन द्वारा लिखित और निर्मित फिल्म है. इसे मॉली ने निर्देशित किया है. यह फिल्म श्रीलंकाई त्रासदी और युद्ध पर नहीं है बल्कि श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों की कहानी है जो ऑस्ट्रेलिया को अपना घर बना लिया है. माधवन इस फिल्म में मुख्य किरदार है जो प्रतिकुल परिस्थितियों का सामना करते हुए में ऑस्ट्रेलिया में शेफ बन जाता है. जहां तमिल लोग इनकी सहायता करते हैं.
Aandavan Kattalai
आनंदावन कत्तालेई ऐसे लोगों की सीधी-सादी कहानी है जिसे जीवन में बेहतर अवसर की तलाश में मजबूरन अपनी मातृभूमि छोड़ना पड़ता है. यह फिल्म अन्य जगह से आए प्रवासियों के बारे में लोगों के नजरिए की पड़ताल करती है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह प्रवासियों का शोषण किया जाता है. इसमें एक श्रीलंकन किरदार है जो इसलिए मूक होने का नाटक करता है क्योंकि उसे लगता है कि उसके तमिल उच्चारण के कारण उसे परेशानी उठानी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें कोविशील्ड और कोवैक्सिन की कीमत पर SII और भारत बायोटेक से फिर बात करेगी केंद्र सरकार- रिपोर्ट