दूसरा सीजन तो आ गया, क्या The Family Man 2 के और सीजन भी आएंगे? जानिए इस पर क्या था Raj & DK का जवाब
इस सीरिज में फिल्ममेकर राज और डीके पहली बार साथ काम कर रहे है. दोनों ने सीरिज को लेकर खास बातचीत की है. इस दौरान राज और डीके ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं जो फैंस के मन में काफी समय से होंगे.
इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरा सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे देखने के बाद फैंस में इसे लेकर उत्साह बढ़ गया है. इस सीरिज के मेकर्स राज और डीके ने सीरिज को लेकर खास बातचीत की है.
आपको बता दें कि कृष्णा डीके को लोग डीके के नाम से जानते हैं. वो सीरिज की कहानी के बारे में बताते हैं, ''हम अब तक सीक्वल तरह के लोग नहीं रहे थे. फैमिली मैन सीजन 2 सचमुच पहली सीरीज है जिसे हमने जारी रखा हैं जहां हम रुके थे वहां से. मुझे लगता है हमें जल्द ही और सीक्वेल करने के लिए तैयार होना होगा.''
आपको बता दें कि द फैमिली मैन 2019 में रिलीज हुई थी. एक एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है. इसके दूसरे सीजन का प्रीमियर 4 जून को होगा. इसमें मनोज बाजपेयी एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी की भूमिका में दिखेंगे. उनके साथ ही सीरीज में प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
विशेष रूप से राज और डीके को उत्साहित करने वाली कास्टिंग दक्षिण अभिनेत्री सामंथा स्टार की है, जो नए सीजन में अपनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वह राजी नाम के एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहीं है.
क्या दूसरे के बाद सीरीज के और सीजन होंगे? राज मुस्कुराते हुए कहते है '' हमारे पास बहुत सारी कहानियाँ हैं (अधिक सीजन के लिए) लेकिन यह प्लेटफॉर्म पर निर्भर है, यह पता लगाने के लिए कि कब और क्या करना है.''
अभी के लिए, सीरीज के सीजन दो के लॉन्च के बाद उनका तत्काल ध्यान उनकी लंबित परियोजनाओं पर है. शाहिद कपूर के साथ एक सीरीज आ रही है, साथ ही कुछ फिल्म असाइनमेंट भी है.
राज ने कहा कि हमारे पास कुछ फिल्में है जिसकी हमने महामारी की चपेट में आने से पहले करने की योजना बनाई थी, अब हम उस स्टफ को टुकड़ो में समेटने की कोशिश कर रहे है. (Input IANS)
यह भी पढ़ें