Shershaah की शूटिंग से पहले Kiara Advani ने एक खास वजह से की थी Dimple Cheema से मुलाकात, जानकर आप भी करेंगे गर्व
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें काफी हद तक अपने रोल का अंदाजा हो गया था. लेकिन फिर भी वो डिंपल चीमा से मिलना चाहती थीं.
![Shershaah की शूटिंग से पहले Kiara Advani ने एक खास वजह से की थी Dimple Cheema से मुलाकात, जानकर आप भी करेंगे गर्व Before the shooting of Shershaah, Kiara Advani met Dimple Cheema for a special reason Shershaah की शूटिंग से पहले Kiara Advani ने एक खास वजह से की थी Dimple Cheema से मुलाकात, जानकर आप भी करेंगे गर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/15ebb55491372035674326b74de8eefd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani met Dimple Cheema for this Special Reason: शेरशाह फिल्म (Shershaah) में डिंपल चीमा (Dimple Cheema) का किरदार निभाकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके लुक से लेकर उनके अभिनय तक की जमकर तारीफ हो रही है. हर ओर उनके निभाए किरदार को पसंद किया जा रहा है. सिर्फ कियारा ही नहीं बल्कि कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का भी जवाब नहीं. किसी भी किरदार को करने से पहले एक एक्टर उसकी तैयारी भी जरूर करता है और बात जब रीयल किरदारों की हो तो जिम्मेदारी और मेहनत दुगनी हो जाती है. इसी जिम्मेदारी को दुगनी मेहनत से निभाया कियारा और सिद्धार्थ ने. नतीजा आपके सामने हैं. फिल्म में विक्रम बत्रा की प्रेमिका का किरदार निभाने से पहले कियारा ने डिंपल चीमा (Dimple Cheema) से मुलाकात की थी. लेकिन खास बात ये है कि ये मुलाकात उन्होंने रोल की तैयारी के लिए नहीं बल्कि किसी और खास वजह से की थी जिसे जानकर आप भी कियारा पर गर्व करेंगे.
इस वजह से डिंपल से मिलीं कियारा
कियारा को जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें काफी हद तक अपने रोल का अंदाजा हो गया था. लेकिन फिर भी वो डिंपल चीमा से मिलना चाहती थीं. इसकी एक खास वजह थी जिसका खुलासा अब फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया है. उन्होंने बताया कि डिंपल चीमा से मिलने का कारण था कि वो उनसे इमोशनली कनेक्ट होना चाहती थीं. वो एक आम नागरिक के तौर पर फौजियों के बारे में काफी कुछ सुनती रही हैं. सोचती रही हैं कि उनके परिवार पर क्या बितती होगी. कियारा असल में महसूस करना चाहती थीं. जो उन्होंने किया.
सिद्धार्थ के लिए भी आसान नहीं था कैप्टन विक्रम बत्रा
जहां कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाय तो वहीं सिद्धार्थ के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाना और भी मुश्किल था. क्योंकि इस रीयल हीरो के बारे में सिद्धार्थ ने केवल सुना ही था. उनके साथियों से, उनके परिवार वालों से और डिंपल चीमा से. लेकिन सुनकर किसी किरदार को पर्दे पर इस तक जी लेना वाकई बड़ी बात है और उसी बड़ी बात की बड़ी तारीफें इन दिनों हो रही हैं. सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा की दिलेरी और हौसले का जो अक्स हमें स्क्रीन पर दिखाया उसे देखकर आज के नौजवान भी विक्रम बत्रा पर गर्व कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Kiara Advani-Sidharth Malhotra की फिल्म Shershaah के गाने हुए Global Hit, Ranjha पहुंचा US Billboard Charts में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)