नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे टीवी शो 'बेगूसराय' के फेमस एक्टर राजेश करीर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है.


उन्होंने फेसुबक पर एक वीडियो बनाकर लोगों से मदद की अपील की है. शेयर किए गए वीडियो में राजेश ने लोगों से मदद मांगते हुए कहा, ''दोस्तों नमस्ते, मैं राजेश करीर. आर्टिस्ट हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे बहुत सारे साथी दोस्त मुझे पहचानते होंगे. बात यह है कि अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है. ऐसा मुझे लग रहा है...बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं..आप लोगों से कि मुझे मदद की इस वक्त बहुत जरूरत है. हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे लिए.''



अभिनेता ने आगे कहा, "मैं मुंबई में परिवार के साथ रहता हूं..15-16 साल से. वैसे भी मैं काफी समय से खाली था और अब तो 2-3 महीने हो गए हैं. हालात बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं. आप लोगों से बस मेरी इतनी रिक्वेस्ट है कि 200, 400, 500 से अगर आप मेरी मदद करेंगे तो, क्योंकि शूटिंग कब स्टार्ट होगी कुछ पता नहीं है. मुझे काम मिले, कब मिले, कुछ पता नहीं है. लाइफ एकदम ड्रोप सी हो गई है. कुछ समझ में नहीं आ रहा. मैं जीना चाहता हूं. आप से हाथ जोड़कर मदद मांग रहा हूं. मुझे 200, 400 और 500 से मदद कीजिए, मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं." इस दौरान राजेश करीर काफी इमोशनल नजर आए. इस वीडियो पोस्ट के साथ एक्टर ने अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स और फोन नंबर भी शेयर किया.


बता दें कि टीवी सीरियल 'बेगूसराय' का टेलीकास्ट साल 2015 से 2016 के बीच हुआ था. इस शो में श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:


'सेक्सी गर्ल' का किरदार परदे पर उकेरने के लिए बेसब्र है एवलिन शर्मा, कही ये बात


वाणी कपूर को इंस्टाग्राम पर ट्रोलर ने कहा बदसूरत, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब